क्या सूर्यकुमार यादव छोड़ने वाले हैं मुंबई की टीम! खुद कर दिया साफ

भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, हाल ही में दावा किया जा रहा था कि सूर्यकुमार यादव मुंबई क्रिकेट टीम छोड़ने वाले हैं। इसे लेकर अब सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।

इस समय क्रिकेट की दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है। दरअसल, पहले यशस्वी जायसवाल ने मुंबई डोमेस्टिक टीम को छोड़कर गोवा का दामन थाम लिया। वहीं दूसरी ओर अब यह दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी मुंबई क्रिकेट टीम छोड़ सकते हैं। हालांकि अब इसे लेकर सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रतिक्रिया दी है। उनकी यह प्रतिक्रिया अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने एक जर्नलिस्ट को मजाकिया लहजे में फटकार लगाई है। जानिए आखिर सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा।

MP

जानिए क्या है पूरा मामला? (Suryakumar Yadav)

दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सूर्यकुमार यादव जल्द ही मुंबई की डोमेस्टिक क्रिकेट टीम को छोड़ देंगे और वे जल्द ही गोवा की टीम से खेलने का निर्णय ले सकते हैं। इतना ही नहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी अफवाह थी कि सूर्यकुमार यादव अपने अलावा कुछ और खिलाड़ियों को लेकर भी मुंबई की टीम को छोड़कर गोवा की टीम से जुड़ सकते हैं। बता दें कि हाल ही में गोवा क्रिकेट टीम को डिलीटेड रणजी ट्रॉफी में प्रमोशन दिया गया है। ऐसे में अब गोवा क्रिकेट टीम बड़े खिलाड़ियों के संपर्क में है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने लगाई फटकार

जब यह बहस तेज हुई, तो भारत के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक पत्रकार को फटकार लगा दी। दरअसल, उन्होंने कहा, “जर्नलिस्ट या स्क्रिप्ट राइटर? अगर हंसना है तो मैं कॉमेडी फिल्में देखना छोड़कर इन आर्टिकल्स को पढ़ना शुरू कर दूंगा। एकदम बकवास!” दरअसल, अब सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव की यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। उनके फैंस को सूर्यकुमार का यह अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि, अभी तक इस बात पर स्पष्टता नहीं मिल सकी है कि सूर्यकुमार यादव मुंबई क्रिकेट टीम छोड़ रहे हैं या नहीं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News