इतिहास रचने के करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव, बस एक कदम और फिर कोई नहीं होगा आस-पास!

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 रन बनाते ही T20 क्रिकेट में लगातार 13 पारियों में 25+ रन बनाने वाले खिलाड़ी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब अगर वो अगली पारी में भी 25 रन बना लेते हैं, तो दुनिया में ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। वहीं उन्होंने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जैसे ही 25 रन का आंकड़ा पार किया, T20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया। दरअसल अब सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावूमा के साथ उस रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं, जिसमें लगातार 13 पारियों में 25+ रन बनाए गए हैं। ऐसे में अगले मैच में अगर सूर्या 25 रन और बना लेते हैं, तो वह इस लिस्ट में सबसे आगे निकल जाएंगे।

दरअसल सूर्यकुमार यादव की यह पारी सिर्फ रिकॉर्ड तक सीमित नहीं रही। उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम समय पर जिम्मेदारी उठाते हुए शानदार पारी खेली। DC के खिलाफ जब मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया था, तो ऐसे में सूर्या ने एक छोर से पारी को संभालते हुए न सिर्फ रन बनाए, बल्कि बाकी बल्लेबाजों के साथ तालमेल बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया। सूर्या ने पारी के आखिरी ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नमन धीर के साथ मिलकर स्कोर को 180 तक भी पहुंचाया।

T20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव

दरअसल अब सूर्यकुमार यादव T20 क्रिकेट में एक अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर पहुंच गए हैं। बता दें कि उन्होंने लगातार 13 पारियों में 25 से ज्यादा रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावूमा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जो उन्होंने 2019-20 में बनाया था। अब सूर्या के पास मौका है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़कर पहले ऐसे बल्लेबाज बनें, जो लगातार 14 पारियों में 25+ रन बना चुके हों। इस लिस्ट में बाकी दिग्गजों की भी लिस्ट है जैसे कुमार संगकारा, ब्रैड हॉज, क्रिस लिन और काइल मेयर्स, लेकिन कोई भी 13 पारियों से आगे नहीं बढ़ सका है। दरअसल इस सीजन सूर्या का बैटिंग टेम्परामेंट शानदार रहा है। इस सीजन ना सिर्फ उन्होंने रन बनाए हैं बल्कि हर मुश्किल मौके पर टीम को संबल भी दिया है।

दिल्ली के खिलाफ सूर्या का धमाका

दरअसल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए इस मुकाबले में सूर्या की पारी निर्णायक साबित हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही थी। 6.4 ओवर में ही टीम के तीन विकेट गिर चुके थे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर आए और धीरे-धीरे पारी को आगे भी बढ़ाया। शुरुआत में उन्होंने संभलकर खेला और फिर अंतिम ओवरों में आक्रामक तेवर भी दिखाए। वहीं नमन धीर के साथ मिलकर उन्होंने 19वें और 20वें ओवर में तेजी से रन जोड़ते हुए टीम को 180 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम रन चेज में 18.2 ओवर में 121 पर सिमट गई। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में भी एंट्री कर
ली।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News