MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

सफल रही सूर्यकुमार यादव की सर्जरी, यहां जानिए कब तक हो सकती है सूर्या भाऊ की मैदान पर वापसी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है। खुद सूर्या ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। ऐसे में अब फैंस की नजरें उनकी वापसी पर टिकी हैं, खासकर अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैंस उत्साहित है।
सफल रही सूर्यकुमार यादव की सर्जरी, यहां जानिए कब तक हो सकती है सूर्या भाऊ की मैदान पर वापसी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को एक राहत देने वाली खबर दी है। दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि जर्मनी में उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी हुई है और अब वह ठीक होने की राह पर हैं। सूर्यकुमार यादव ने लिखा कि, “सर्जरी सफल रही है, अब पूरी तरह फिट होकर जल्द मैदान में वापसी का इंतजार है।” फिलहाल वह आराम कर रहे हैं और रिहैब की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

दरअसल सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से पेट के निचले हिस्से में तकलीफ महसूस कर रहे थे, जो बाद में स्पोर्ट्स हर्निया के रूप में सामने आई। यह एक ऐसी स्थिति होती है जिसमें मांसपेशियों में खिंचाव या कमजोरी से दर्द बना रहता है, खासकर तेज़ दौड़ने और घुमावदार मूवमेंट्स के दौरान। यही कारण है कि सूर्या न सिर्फ इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए, बल्कि आईपीएल के बाद से घरेलू मैचों से भी दूर हैं।

वापसी करने में कितना समय लगेगा?

वहीं सर्जरी के लिए सूर्यकुमार यादव ने म्यूनिख (जर्मनी) का रुख किया, जहां उन्होंने विशेष सर्जन की देखरेख में ऑपरेशन कराया। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब सूर्यकुमार यादव को पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने में करीब 6–8 हफ्ते का समय लग सकता है। वहीं अगर रिकवरी अच्छी रही, तो एशिया कप या उससे पहले किसी द्विपक्षीय सीरीज में वो नजर आ सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव का टी 20 करियर कैसा रहा है?

दरअसल सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में भारत के सबसे भरोसेमंद टी20 बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने 2021 में जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है, तब से लगातार टी20 फॉर्मेट में अपनी क्लास दिखाई है। 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 2598 रन बनाए हैं, जिसमें चार शानदार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट और फील्ड के हर कोने में खेलने की क्षमता उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाती है। ऐसे में एशिया कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए उनकी वापसी बेहद अहम मानी जा रही है। BCCI भी उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रही है क्योंकि कप्तानी के साथ-साथ वो मिडल ऑर्डर में मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं।