विंबलडन 2025 के मुकाबले देखने के लिए कई भारतीय क्रिकेटर्स पहुंचे। सबसे पहले विराट कोहली की तस्वीर खूब वायरल हुई थी। वहीं अब इस भव्य टूर्नामेंट को देखने के लिए सूर्यकुमार यादव भी शामिल हुए। वह अपनी वाइफ के साथ मैच देखने पहुंचे थे। लेकिन मैच देखने के बाद स्टार भारत से बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने गज़ब का बयान दिया। दरअसल, उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को अपना टेनिस पार्टनर चुना है। सूर्य के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी स्पीड और दम के मामले में सबसे आगे हैं, इसलिए वह उनके परफेक्ट टेनिस पार्टनर हो सकते हैं।
दरअसल, इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव से उनका बेस्ट टेनिस पार्टनर चुनने को कहा गया था। उन्होंने बिना देर किए यह जवाब दिया कि वह महेंद्र सिंह धोनी को ही अपना टेनिस पार्टनर चुनना चाहते हैं। टेनिस में डबल्स की टीम बनाई जाए, तो उनके साथ धोनी को होना चाहिए। जानिए सूर्यकुमार यादव ने आखिर ऐसा क्यों कहा।
जानिए आखिर सूर्या भाऊ ने क्यों चुना एमएस धोनी को?
सूर्यकुमार यादव ने धोनी को पार्टनर चुनते हुए कहा कि धोनी में स्पीड है, दम है, और सबसे ज़रूरी बात उनका दिमाग बेहद तेज़ चलता है। धोनी मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं, और हाल ही में मैंने उन्हें देखा है कि जब भी उन्हें क्रिकेट से फुर्सत मिलती है, तो वह टेनिस खेलते हुए नज़र आते हैं। तो मैं बिना किसी सोच और संकोच के धोनी को ही अपना पार्टनर चुनना चाहूंगा। बता दें कि इस समय वेवलेंथ 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं, ऐसे में कई भारतीय क्रिकेटर्स मैच देखने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सूर्यकुमार यादव भी मैच देखने पहुंचे थे। दरअसल, सूर्यकुमार यादव पहली बार विंबलडन देखने पहुंचे थे। उन्होंने स्टार भारत से बात करते हुए अपना अनुभव भी साझा किया।
जानिए विंबलडन को लेकर क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
सूर्यकुमार यादव ने विंबलडन को लेकर कहा कि यह मेरा पहली बार है और मैं चाहता हूं कि सब कुछ सही रहे। ईमानदारी से कहूं तो मेरी वाइफ मेरा बहुत अच्छा ख्याल रखती हैं। वह पिछले तीन या चार दिनों से मेरे साथ हैं। मुझे इस अद्भुत टूर्नामेंट के लिए क्या पहनना है, इसे लेकर भी मेरी वाइफ ने ही मदद की है। इतने सारे लोग यहां पर आए हैं, मैं भी उन्हीं में से एक हूं। मैं बस यही अनुभव करने आया हूं जो वे लोग करने आए हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह नोवाक जोकोविच को देखने के लिए ही आए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में उन्हें रोजर फेडरर और पीट सैंप्रास पसंद थे और उनके ऑल टाइम फेवरेट खिलाड़ी जोकोविच ही हैं।





