MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही कर दिया था कमाल, फिर भी 4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है ये गेंदबाज

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इस भारतीय खिलाड़ी ने आईपीएल में खूब नाम कमाया था, यॉर्कर किंग के नाम से भी जाने जाने लगे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से यह सितारा क्रिकेट की दुनिया में इस तरह से छुप गया है जैसे कभी कोई मैच ही नहीं खेला हो। चलिए जानते हैं इस घातक खिलाड़ी के बारे में कि यह कौन है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही कर दिया था कमाल, फिर भी 4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है ये गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी आए जिन्होंने अपना अलग अंदाज़ दिखाकर सभी को प्रभावित किया। चाहे गेंदबाज़ी हो या बल्लेबाज़ी, भारत के पास आज दुनिया में सबसे ताकतवर खिलाड़ी मौजूद हैं। यही कारण है कि पिछले कुछ समय से आईसीसी के हर टूर्नामेंट में भारत दमदार दावेदार माने जाता है। पहले T20 वर्ल्ड कप 2024 और उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर भारत ने यह साबित भी किया है। चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद थे जिन्होंने खूब चर्चाएं बटोरीं। आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही धमाका कर दिया था, लेकिन आज उसका नाम गुम सा गया है।

आईपीएल में भी इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उसे भारतीय टीम में मौका मिला। लेकिन आज यह खिलाड़ी ना आईपीएल में दिखाई दे रहा है, ना ही भारतीय टीम में। चलिए जानते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है।

जानिए कौन है यह गेंदबाज

दरअसल, जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, उसे यॉर्कर मेन भी कहा जाता है और यह और कोई नहीं बल्कि गेंदबाज़ टी. नटराजन हैं। नटराजन लगभग 4 साल से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पिछले 4 साल में इस खिलाड़ी को ना ही आईपीएल में ठीक से देखा गया है और ना ही भारतीय टीम में। यह खिलाड़ी क्रिकेट से एकदम गायब सा हो गया है। बता दें कि नटराजन ने अपना आखिरी मुकाबला मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह घरेलू T20 और वनडे सीरीज़ में दिखाई दिए थे, लेकिन इस सीरीज़ के बाद नटराजन कभी भी भारतीय टीम में दिखाई नहीं दिए।

कैसा रहा है इंटरनेशनल करियर?

बता दें कि टी. नटराजन ने भारतीय टीम के लिए एक इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला है, जबकि चार T20 इंटरनेशनल और दो वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं। टेस्ट में नटराजन के नाम तीन विकेट, जबकि T20 में 7 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम तीन विकेट दर्ज हैं। इस खिलाड़ी ने तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन के चलते इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिली थी, लेकिन इसके बाद इस खिलाड़ी को देखना भारतीय टीम के फैंस के लिए ईद का चांद हो गया है। 34 साल के तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था और इस दौरान बेहद खतरनाक गेंदबाज भी साबित हुए थे। हालांकि, अब देखना होगा कि नटराजन की टीम इंडिया में वापसी कब होती है और क्या सिलेक्टर्स एक बार फिर नटराजन पर नज़र डालेंगे।