MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

ये है T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
T20 क्रिकेट के इतिहास में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना है। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड अब इस फॉर्मेट में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल उन्होंने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को पीछे छोड़ दिया है। वहीं इस लिस्ट में भारत के विराट कोहली भी टॉप-5 में जगह बनाए हुए हैं।
ये है T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल

टी20 क्रिकेट का रोमांच हर दिन नए रिकॉर्ड्स के साथ बढ़ता जा रहा है। दरअसल अब कीरोन पोलार्ड ने इस फॉर्मेट में नया इतिहास रच दिया है। पोलार्ड ने टी20 करियर में अब तक 13738 रन बना लिए हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (13735 रन) को पीछे छोड़ा है। उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने टी20 में 14562 रन बनाए हैं।

दरअसल कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 702 मैच खेले हैं, जिसमें 624 पारियों में 31.43 की औसत से 13738 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 150.61 रही है, जो उन्हें एक विस्फोटक बल्लेबाज बनाती है।

पोलार्ड के नाम एक शतक और 62 अर्धशतक

बता दें कि कीरोन पोलार्ड के नाम एक शतक और 62 अर्धशतक दर्ज हैं। पोलार्ड ने टी20 में 860 चौके और 921 छक्के लगाए हैं, जो उनके आक्रामक खेल को साबित करते हैं। हालांकि 2022 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया, लेकिन दुनिया की कई टी20 लीग में वह अब भी खेल रहे हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लंबे समय तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे और अब टीम के बैटिंग कोच और सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

दरअसल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वेस्टइंडीज का ही दबदबा है। पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जो 14562 रन के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर पोलार्ड (13738 रन), तीसरे पर हेल्स (13735 रन), चौथे पर शोएब मलिक (13571 रन) और पांचवें नंबर पर भारत के विराट कोहली (13543 रन) हैं।

शानदार रहा है इन खिलाड़ियों का करियर

बता दें कि विराट कोहली का टी20 करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। कोहली की खास बात यह रही कि वह किसी भी परिस्थिति में टीम के लिए रन बनाते हैं। जबकि शोएब मलिक भी एक लंबे समय तक पाकिस्तान के लिए खेलते रहे और दुनियाभर की लीग्स में उनका अनुभव टी20 में उन्हें मजबूत खिलाड़ी बनाता है। पोलार्ड का इंटरनेशनल करियर भी काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 123 वनडे और 101 टी20 मैच खेले। वनडे में 2706 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1569 रन बनाए।