ICC men’s T20 World Cup 2024 गूगल की इस साल की ट्रेडिंग लिस्ट में टॉप 5 में रहा है। हालांकि T20 वर्ल्ड कप से ज्यादा बार अमेरिका और यूरो कप को सर्च किया गया है, जिसके चलते यह तीसरे स्थान पर रहा है। वहीं इसके बाद चौथे स्थान पर इंग्लैंड और भारत के बीच जनवरी-फरवरी में हुई टेस्ट सीरीज को सर्च किया गया है। इससे साफ होता है कि क्रिकेट का क्रेज अब कितना ज्यादा बढ़ चुका है।
भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और शशांक सिंह भी 2024 में सुर्खियों में रहे। हार्दिक पांड्या और शशांक सिंह टॉप 10 एथलीट्स में शामिल रहे। हार्दिक पांड्या ने सातवें नंबर और शशांक सिंह ने 9वे नंबर पर जगह बनाई।
T20 वर्ल्ड कप 2024 तीसरे स्थान पर रहा
T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत ने अपने नाम किया था। यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून के महीने में खेला गया था। इसका क्रेज देखने लायक था, भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। इस खिताबी भिड़ंत में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े खिलाड़ी भारत की टीम में शामिल थे। टीम ने लंबे समय बाद आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद लोगों ने गूगल पर इस टूर्नामेंट को सर्च किया, जिसके चलते 2024 की ट्रेडिंग लिस्ट में T20 वर्ल्ड कप 2024 तीसरे स्थान पर आ गया।
फुटबॉल के टूर्नामेंट को किया गया सबसे ज्यादा सर्च
हालांकि दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च फुटबॉल के टूर्नामेंट को किया गया। 2024 में सबसे ज्यादा बार सर्च अमेरिकन देशों के बीच होने वाला फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा को किया गया। कोपा के फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को एक शून्य से फाइनल हराया था और खिताब अपने नाम किया था। जिसके चलते अर्जेंटीना भी सुर्खियों में आया था। वह इसके बाद दूसरे नंबर पर भी फुटबॉल का टूर्नामेंट यूरो कप रहा है। यूरोपीय देशों में होने वाला यह टूर्नामेंट लोगों द्वारा जमकर सर्च किया गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में स्पेन ने इंग्लैंड को दो एक से हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। यह टूर्नामेंट जर्मनी में खेला गया था, जो की जून जुलाई के अंतराल में हुआ था।