भारत में साल 2026 में T20 वर्ल्ड कप होना है। इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाले हैं। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होगा। वहीं अब इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि अगले साल होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए टिकट बिक्री शुरू कर दी गई है। आज शाम 6:45 बजे आईसीसी ने टिकट विंडो ओपन कर दी। आप आज से इस बड़े टूर्नामेंट की टिकट बुक कर पाएंगे।
आईसीसी की ओर से फेज-1 में भारत के वेन्यू पर टिकट की शुरुआती कीमत ₹100 रखी गई है जबकि श्रीलंका के वेन्यू पर शुरुआती कीमत 1000 लंका रुपए रखी गई है। हालांकि भारतीय टीम के मुकाबले देखने के लिए दर्शकों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। टीम इंडिया के मैच की टिकट की शुरुआती कीमत ₹500 रखी गई है।
भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की टिकट कितने की है?
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सबसे बड़े मुकाबले की शुरुआती टिकट कीमत ₹450 रखी गई है। आईसीसी के बड़े इवेंट्स में हमेशा से भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में आईसीसी की ओर से भी इस मुकाबले पर नजर रहती है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला T20 वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंका के कोलंबो मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में इस मुकाबले में मैदान खचाखच भरा रहने की उम्मीद है। वहीं फेज-2 में टिकट बिक्री की तारीख जल्द ही अनाउंस की जाएगी। अगर आप भी वर्ल्ड कप 2026 की टिकट खरीदना चाहते हैं तो आप वर्ल्ड कप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद पाएंगे। हालांकि आईसीसी की ओर से फिलहाल ग्रुप स्टेज के मुकाबलों की टिकट ही बिक्री के लिए खोली गई है। फिलहाल दर्शक सुपर-8 स्टेज और नॉकआउट राउंड के टिकट नहीं खरीद पाएंगे। इसके लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा। आईसीसी की ओर से जल्द ही इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। संभावना है कि टूर्नामेंट शुरू होने के बाद ही इन टिकटों की बिक्री होगी।
T20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे
𝗧𝗛𝗘 𝗧𝗜𝗖𝗞𝗘𝗧𝗦 𝗔𝗥𝗘 𝗢𝗨𝗧 🎟️
At historic low entry-level prices, witness the world’s best in action at the ICC Men’s #T20WorldCup 2026 in India and Sri Lanka ➡️ https://t.co/MSLEQzcObb pic.twitter.com/iMBPdpixMf
— ICC (@ICC) December 11, 2025
जानकारी दे दें कि भारत और श्रीलंका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। 20 टीमों के बीच वर्ल्ड कप की इस ट्रॉफी के लिए टक्कर होगी। ग्रुप स्टेज में हर दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे। सुबह 11:00 बजे से मुकाबले शुरू होंगे, दोपहर 3:00 बजे और शाम 7:00 बजे भी मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर स्टेज में हर दिन दो मुकाबले आयोजित किए जाएंगे जबकि जैसे ही टूर्नामेंट नॉकआउट में पहुंचेगा, हर दिन एक मुकाबला होगा। नॉकआउट मुकाबले शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे।
कैसा रहेगा फॉर्मेट?
दरअसल पिछले फॉर्मेट की तरह ही इस बार भी वर्ल्ड कप का फॉर्मेट रहेगा। पांच-पांच टीमों को कुल चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से दो-दो टॉप टीमें सुपर-8 में क्वालीफाई करेंगी। इन टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। इसके बाद दोनों ग्रुप में से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी और उसके बाद दोनों टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बीच 8 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।





