भारत ने ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर इतिहास रचा था। वहीं अब अगले साल ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। दरअसल, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है। अगले साल फरवरी और मार्च के महीने में यह टूर्नामेंट आयोजित होगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं इन 20 टीमों में से अब तक 15 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है।
दरअसल इस भव्य टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। दरअसल, पहली बार T20 वर्ल्ड कप के लिए इटली की टीम ने क्वालीफाई किया है। हालांकि नीदरलैंड की टीम पहले भी इसके लिए क्वालीफाई कर चुकी है। नीदरलैंड और इटली दोनों ही टीमों ने ICC Men’s T20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर 2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर फिनिश करते हुए क्वालीफाई किया है।
इस बड़े टूर्नामेंट में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान?
ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 कई मायनों में अहम रहेगा। बता दें कि यह टूर्नामेंट दो देश मिलकर आयोजित कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम भारत में अपना कोई मुकाबला नहीं खेलेगी, ऐसे में यह टीम श्रीलंका में अपने मुकाबले खेल सकती है। ICC के सभी बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा इंतजार भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का ही किया जाता है। ऐसे में इस वर्ल्ड कप में भी यह मुकाबला देखने को मिल सकता है, हालांकि एक बार फिर वेन्यू को लेकर चर्चा चल सकती है। बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम के अलावा पाकिस्तान की टीम पहले ही क्वालिफाइड टीमों में शामिल है।
अब तक कुल इन टीमों ने किया है क्वालीफाई
वहीं अब इस लिस्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, कनाडा, इटली और नीदरलैंड की टीमें भी शामिल हो चुकी हैं। इटली की टीम ने 6 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर फिनिश किया। टीम ने कुल चार मुकाबले खेले, जिनमें से तीन मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की, हालांकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। जबकि नीदरलैंड की टीम ने 5 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर समाप्त किया है। टीम को चार मैचों में से दो मैचों में जीत मिली, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एक मैच में कोई भी नतीजा नहीं निकला। अब तक टूर्नामेंट के लिए 15 टीमें शामिल हो चुकी हैं। अब पांच टीमों की और जगह खाली है। इसके लिए अफ्रीका क्वालीफायर और एशिया-ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।





