Commonwealth Games 2022 : भारत की टेबल टेनिस ने जीता गोल्ड मेडल, सिंगापुर को फाइनल में दी 3-1 से मात

खेल, डेस्क रिपोर्ट। गत चैंपियन भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात देकर गोल्ड मेडल पक्का कर लिया है। भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपने मेडल को डिफेंड किया है। इससे पहले भी उन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था।

भारत के लिए फाइनल मुकाबले के पहले मैच में हरमीत सिंह और जी.साथियान की जोड़ी ने योंग इजाक क्वेक (Yong Izaac Quek) और यू एन कोएन पैंग (En Koen Pang) को 13-11, 11-7, 11-5 से मात देकर, मुकाबले में 1-0 की लीड हासिल की। हालांकि, इसके बाद शरथ कमल अचंता को सिंगापुर के झी यू क्लारेंस चिउ (Zhe Yu Clarence CHEW) के हाथों 1-7, 12-14 , 11-3, 11-9 से हार का सामना लेकिन चौथे और पांचवे मुकाबले में जी साथियान और हरमीत देसाई ने क्रमशः यू एन कोएन पैंग को 12-10, 7-11, 11-7 और हरमीत देसाई ने झी यू क्लारेंस चिउ को 11-8, 11-5 से मात देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj