कप्तान के फैसले ने रोक दिया तनुष कोटियान का पहला शतक! इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस का दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ, केएल राहुल ने किया कमाल

भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच नॉर्थम्प्टन में खेला गया दूसरा अनौपचारिक टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आकर ड्रॉ हो गया। दरअसल तानुश कोटियान महज 10 रन दूर थे अपने शतक से, तभी कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टीम की पारी घोषित कर दी। जानिए मैच से जुड़ी अहम बातें और किन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन।

भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में दूसरी पारी 417/7 पर घोषित की, जब तानुश कोटियान 90 रन पर नाबाद थे। उन्होंने 108 गेंदों में 10 चौकों की मदद से शानदार बल्लेबाज़ी की और अपनी फॉर्म को दिखाया। दरअसल उनके साथ अंशुल कंबोज ने भी फिफ्टी मारी और दोनों ने 149 रन की अटूट साझेदारी की। लेकिन जैसे ही टी ब्रेक आया, कप्तान ईश्वरन ने पारी घोषित कर दी, जिससे कोटियान का पहला फर्स्ट क्लास शतक बनने से चूक गया।

दरअसल इस मुकाबले की शुरुआत इंडिया ए की पहली पारी से हुई, जिसमें टीम ने 348 रन बनाए। केएल राहुल ने शानदार 116 रन की पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरेल ने अर्धशतक लगाया। जवाब में इंग्लैंड लायंस ने भी शानदार खेल दिखाया और 327 रन बनाए। उनके लिए इमिलियो गेय ने 71 और टॉम हैन्स ने 54 रन बनाए।

जानिए मैच का पूरा हाल क्या रहा

दरअसल भारत ए की ओर से तेज गेंदबाज़ खलील अहमद ने 4 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ों ने और बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें कप्तान ईश्वरन (80 रन), केएल राहुल और कोटियान-कंबोज की साझेदारी ने मैच को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया। इंग्लैंड लायंस को जीत के लिए 439 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन वो 11 ओवर में सिर्फ 32/3 ही बना सके। ऐसे में मुकाबला ड्रॉ कर दिया। दरअसल तानुश कोटियान, जो आमतौर पर लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं, उन्होंने जिस तरह से 90 रन बनाए, वो शानदार है। खास बात ये रही कि वो नंबर 8 या नीचे से बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ए के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आमतौर पर भारत को लोवर ऑर्डर में अब तक बड़ा बल्लेबाज नहीं मिला है। ऐसे ने अगर तानुश भारतीय टीम के लिए आगे खेलते हैं तो यह समस्या दूर हो सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज इतनी महत्वपूर्ण क्यों है?

बता दें कि भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की अहम सीरीज खेलने वाली है। दरअसल यह सीरीज कई मायनों में अहम होने वाली है। दो सीनियर खिलाड़ी के रिटायरमेंट ले लेने के बाद भारतीय टीम अब इंग्लैंड की सरजमीं पर यह बड़ी सीरीज खेलेगी। इसके अलावा यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सर्किल की शुरुआत भी करेंगे बता दें की 11 तारीख से 15 तारीख तक मौजूदा सर्किल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जो कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच होगा ऐसे में मौजूदा सीजन का चैंपियन मिल जाने के बाद 20 जून से अगले सर्कल की शुरुआत भी हो जाएगी भारतीय टीम चाहेगी की शुरुआत अच्छी कर सीजन के फाइनल मुकाबले के लिए प्रवेश किया जाए।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News