भारतीय टीम (team india) को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिलहाल भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हैं, लेकिन आईपीएल के तुरंत बाद ही उन्हें इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पहला टेस्ट सीरीज होगा। बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। पिछले कुछ टेस्ट सीरीज भारत के लिए खास नहीं रही हैं। पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब सभी की नजरें टीम सिलेक्शन पर टिकी हुई हैं।
इसके अलावा यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि टीम की जिम्मेदारी किसे दी जाती है। टीम के कप्तान का नाम अब तक सामने नहीं आया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम (team india) ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज गंवाई और पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रोहित शर्मा को ही फिर से कप्तानी दी जाएगी?

इस खिलाड़ी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी (team india)
रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर रोहित शर्मा को ही इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुना जा सकता है। हालांकि, पिछला कुछ समय रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं रहा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में जीत से शुरुआत दिला सकते हैं। हाल ही में यह दावा भी किया गया था कि रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को फुल टाइम कप्तान बनाया जा सकता है।
कौन होगा टीम(team india) का उपकप्तान?
जहां तक उप-कप्तान की बात है, बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। दरअसल, पिछले कुछ समय में जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्ट टीम (team india) के उप-कप्तान रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी जसप्रीत बुमराह ही कप्तान थे। उन्होंने पहले मुकाबले में बेहतर कप्तानी कर टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि, बुमराह आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े टूर्नामेंट में भी नहीं खेल सके। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और आईपीएल में वापसी कर चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वह भारतीय टीम के कप्तान रह सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम (team india) इस प्रकार हो सकती है:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ध्रुव जुरैल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, सरफराज खान, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह