टीम इंडिया को मिला नया कोच, पंजाब किंग्स का ये दिग्गज संभालेगा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा बदलाव हुआ है। BCCI ने Adrian Le Roux को नया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया है। पंजाब किंग्स के इस अनुभवी एक्सपर्ट का यह भारतीय टीम के साथ दूसरा कार्यकाल होगा। अब वो शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनेंगे।

भारतीय टीम इस महीने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इससे पहले BCCI ने टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में एड्रियन ली रॉक्स की नियुक्ति की है। वह आईपीएल फ्रेंचाइज़ी पंजाब किंग्स से लंबे समय से जुड़े थे और हाल ही में उन्होंने वहां अपना कार्यकाल पूरा किया है। अब वह टीम इंडिया की फिटनेस को नई दिशा देने के लिए तैयार हैं।

एड्रियन ली रॉक्स इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके हैं। साल 2002 से 2003 तक वो टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच थे। इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी बड़ी टीमों के साथ भी काम किया। पंजाब किंग्स के साथ भी वह छह साल तक जुड़े रहे। उनकी कोचिंग में KKR ने 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब भी जीता था। अब एक बार फिर से BCCI ने उन पर भरोसा जताया है। ली रॉक्स की वापसी ऐसे समय हुई है जब टीम इंडिया युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में नए सफर की शुरुआत करने जा रही है।

इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को मिला नया फिटनेस एक्सपर्ट

दरअसल भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है और यह टेस्ट सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी। पांच मैचों की इस सीरीज में भारत को एजबस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड, लीड्स और ओवल जैसे बड़े मैदानों पर मुकाबले खेलने हैं। टीम के नए कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे, वहीं कोच ली रॉक्स का भी पहला टास्क यहीं से शुरू होगा। भारत ने पिछली बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी। ऐसे में फिटनेस की भूमिका अहम होगी और ली रॉक्स पर यह जिम्मेदारी रहेगी कि टीम का हर खिलाड़ी पूरी तरह फिट और तैयार रहे।

पंजाब किंग्स से विदाई

दरअसल हाल ही में एड्रियन ली रॉक्स ने सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स से अपनी विदाई की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा कि छह साल का शानदार सफर खत्म हो गया और अब वह भारतीय टीम के साथ नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। ली रॉक्स ने पंजाब टीम की मेहनत, संघर्ष और जज्बे की तारीफ की और बताया कि किस तरह इस सीजन में फाइनल तक का सफर टीम ने तय किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी, कोच और स्टाफ के साथ उनके रिश्ते और यादें हमेशा उनके साथ रहेंगी। अब टीम इंडिया की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है, जहां हर मैच और हर खिलाड़ी की फिटनेस पर उनकी नजर होगी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News