दूसरा युवराज बनकर आया था टीम इंडिया का यह ऑलराउंडर, अब आईपीएल में भी हो रहा बुरी तरह फ्लॉप

टीम इंडिया में जो खिलाड़ी युवराज सिंह की तरह ऑलराउंडर बनकर आया था, जिसे भविष्य का युवराज कहा जा रहा था, वह पिछले लंबे समय से फ्लॉप नजर आ रहा है। आईपीएल में भी वह अपनी टीम के लिए खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है, जबकि अब खराब फॉर्म के चलते वह टीम इंडिया से भी लंबे समय से बाहर है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह खिलाड़ी फिर से वापसी कर सकेगा?

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों की जब भी बात होती है, तो उसमें युवराज सिंह का नाम जरूर शामिल होता है। 2007 का T20 वर्ल्ड कप हो या 2011 का वनडे वर्ल्ड कप—दोनों ही टूर्नामेंट में युवराज सिंह का योगदान बेहद अहम रहा है। भारतीय टीम को 2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने कई महत्वपूर्ण मुकाबले जिताए थे। उनके रिटायरमेंट के बाद फैंस मायूस हो गए थे। बड़े-बड़े दिग्गज भी मायूस थे क्योंकि सभी का कहना था कि क्रिकेट का सबसे बड़ा सितारा रिटायर हो चुका है। लेकिन कुछ ही समय बाद एक ऐसा खिलाड़ी नजर आया जिसे देखकर सभी कहने लगे कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया का नया युवराज बनेगा।

दरअसल, सभी दिग्गज शिवम दुबे को युवराज सिंह की कॉपी ही समझ रहे थे। लेकिन हाल के दिनों में उनके प्रदर्शन ने सभी को निराश कर दिया है। युवराज सिंह की तरह ही शिवम दुबे ऑलराउंड प्रदर्शन करते हैं, लेकिन मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए शिवम दुबे एकदम फ्लॉप नजर आ रहे हैं।

शिवम दुबे का पत्ता टीम इंडिया से कट सकता है

शिवम दुबे ने टीम इंडिया में दूसरे युवराज सिंह के तौर पर एंट्री ली थी, लेकिन अब उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल नजर आ रही है। दरअसल, आईपीएल में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में शिवम दुबे का पत्ता टीम इंडिया से कट सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अहम मौकों पर मैच जिताने में शिवम दुबे पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। वह लगातार रन बनाने में असफल हो रहे हैं। अब तक उन्होंने इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें मात्र 137 रन ही बनाए हैं और उन्होंने सिर्फ 133 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। अब तक गेंदबाजी में भी शिवम दुबे ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

T20 वर्ल्ड कप 2024 खेला था

दरअसल, न केवल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए, बल्कि टीम इंडिया में भी शिवम दुबे खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि अब वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पिछले लंबे समय से उन्हें टीम से बाहर किया गया है। उन्होंने भारत की ओर से T20 वर्ल्ड कप 2024 खेला था, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। शिवम दुबे भी युवराज सिंह की तरह लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं, लेकिन अब उनकी खराब फॉर्म के कारण चेन्नई सुपर किंग्स भी परेशानी में आ गई है। वहीं, अब फैंस के मन में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या टीम इंडिया का नया युवराज सिंह अब फ्लॉप हो चुका है?


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News