इंग्लैंड को जीतना है तो इतिहास बदलना होगा, अब तक सिर्फ टेस्ट में इतने बड़े टारगेट ही हुए हैं चेज!

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को भारत से जीत चाहिए तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट अब तक का सबसे बड़ा रन चेज करना होगा। दरअसल टेस्ट के इतिहास में अभी तक 500 से ऊपर कोई स्कोर चेज नहीं किया गया है। वेस्टइंडीज ने 2003 में 418 रन चेज कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया है। दरअसल चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं और अब उन्हें जीत के लिए 536 रन और बनाने हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम अपनी ‘बेजबॉल’ स्टाइल के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार का टारगेट इतिहास के हर रिकॉर्ड से बड़ा है।

दरअसल अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 से ऊपर का कोई भी लक्ष्य चेज नहीं किया गया है। भारत के खिलाफ अगर इंग्लैंड ये लक्ष्य हासिल करता है तो यह क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज होगा। लेकिन इसकी उम्मीदें कम हैं क्योंकि एजबेस्टन की पिच पर पांचवें दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता और भारत के पास सिराज, बुमराह, जडेजा जैसे घातक गेंदबाज हैं।

वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड सबसे ऊपर

बता दें कि अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल रनचेज की बात करें तो वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड सबसे ऊपर है। उन्होंने 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रन का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। हालांकि इसके अलावा कुछ ही मौके ऐसे आए जब टीमें 400+ रन चेज कर पाईं। 2008 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 414 रन चेज किए थे। 1948 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन बनाए थे, और 1976 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 403 रन चेज किए थे। लेकिन इनमें से कोई भी 500 के पार नहीं गया। यही वजह है कि भारत के दिए 608 रन के लक्ष्य को चेज करना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है।

एक बार रिकॉर्ड पर डालें नजर

418 रन – वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया, 2003

414 रन – साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, 2008

404 रन – ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, 1948

403 रन – भारत vs वेस्टइंडीज, 1976

378 रन – इंग्लैंड vs भारत, 2022 (एजबेस्टन)

इंग्लैंड का अब तक का बेस्ट रन चेज

वहीं बात इंग्लैंड की करें तो टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे सफल रन चेज 2022 में भारत के खिलाफ ही हुआ था। दरअसल उस मुकाबले में इंग्लैंड ने 378 रन चेज किए थे और मजेदार बात ये है कि वह मैच भी एजबेस्टन में ही खेला गया था। लेकिन उस समय पिच की हालत और मौजूदा मैच की स्थिति में जमीन-आसमान का फर्क है। हालांकि इस बार इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में है। शुभमन गिल के दोहरे शतक और फिर शानदार कप्तानी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News