MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किस खिलाड़ी ने क्रीज पर बिताया सबसे ज्यादा समय? लिस्ट देखकर रह जाएंगे दंग!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 3:30 बजे से ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतकर भारत सीरीज ड्रॉ करवाने की कोशिश करेगा, जबकि इंग्लैंड भारत को हराकर सीरीज जीतने की कोशिश करेगा।
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किस खिलाड़ी ने क्रीज पर बिताया सबसे ज्यादा समय? लिस्ट देखकर रह जाएंगे दंग!

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज बेहद ही शानदार रही। अब तक इस सीरीज में कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए कई मायनों में खास थी। इस सीरीज से पहले भारत के बड़े खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। इसके बाद भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान किया गया। टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। ऐसे में यह सीरीज बेहतरीन युवा खिलाड़ियों और भारतीय कप्तान के लिए भी बेहद खास रही। बड़े-बड़े दिग्गजों ने भारत और इंग्लैंड की सीरीज को अब तक की सबसे शानदार सीरीज में से एक माना।

इस सीरीज में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। इंग्लैंड हो या भारत, दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीरीज में क्रीज पर सबसे ज्यादा बल्लेबाजी किस खिलाड़ी ने की है? चलिए जानते हैं।

जानिए पहले नंबर पर किसका नाम आता है

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस सीरीज में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय कप्तान शुभमन गिल का आता है। शुभमन गिल ने अब तक खेले गए चार टेस्ट मैच की आठ पारियों में कुल 27 घंटे पिच पर बल्लेबाजी की है। इतना ही नहीं, अब तक वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। शुभमन के बल्ले से आठ पारियों में 722 रन निकल चुके हैं। उन्होंने इस सीरीज में 4 शतक भी जड़े हैं।

दूसरे नंबर पर केएल राहुल

वहीं शुभमन गिल के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का नाम आता है। केएल राहुल ने भी इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। राहुल ने अब तक की सीरीज में 26 घंटे बल्लेबाजी की है। उन्होंने चार मैच की आठ पारियों में 511 रन बना लिए हैं। राहुल ने सीरीज में दो शतक और दो अर्धशतक भी जड़े। राहुल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

तीसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा

अपनी गेंदबाजी से जादू चलाने वाले रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी में भी पीछे नहीं रहे। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा देर बल्लेबाजी करने के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है। अब तक इस सीरीज में रवींद्र जडेजा 20 घंटे तक बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने इस सीरीज में 454 रन बना लिए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने चार विकेट भी झटके हैं। बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट में रवींद्र जडेजा के बल्ले से शानदार शतक भी देखने को मिला था। इस सीरीज में अब तक वे चार अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं।

चौथे नंबर पर जो रूट

लिस्ट में चौथे नंबर पर जो रूट का नाम शामिल है। जो रूट ने इंग्लैंड के लिए शानदार बल्लेबाजी की है और भारत के गेंदबाजों को खूब परेशान किया है। जो रूट लगातार बड़े रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। वह जल्द ही सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी कर सकते हैं। इस सीरीज में जो रूट ने 20 घंटे बल्लेबाजी की है। जो रूट के बल्ले से अब तक 403 रन निकल चुके हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।

पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत का नाम शामिल है। बता दें कि ऋषभ पंत ने अब तक इस सीरीज में कुल 15 घंटे बल्लेबाजी की है। ऋषभ पंत के बल्ले से 479 रन निकल चुके हैं। हालांकि वह अंतिम टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दरअसल, उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो जाने के चलते अब वे आखिरी मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। हालांकि मैनचेस्टर में खेली गई उनकी शानदार पारी ने सभी को उनका फैन बना दिया था।