चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू हो जाएगा, ऐसे में अब इस टूर्नामेंट में कुल 3 दिन का समय रह गया है। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। इस मुकाबले में सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें शुभमन गिल पर रहने वाली हैं। दरअसल, शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।
लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोलता है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। उन्होंने हाल ही में खेली गई इंग्लैंड वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपनी फॉर्म का परिचय दिया है।
![शुभमन गिल के लिए बेहद खास रहेगा चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं...](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking23325061.jpg)
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे
वहीं, अगर शुभमन गिल 413 रन और बना लेते हैं, तो वह हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने 57 पारियों में 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। गिल अब तक 50 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 2587 रन बनाए हैं। अगर वह 413 और रन बना लेते हैं, तो 3000 रनों तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने 57 से कम पारियों में यह कारनामा किया होगा। ऐसे में अब सभी क्रिकेट फैंस की नजरें शुभमन गिल पर रहने वाली हैं। उन्होंने वनडे सीरीज में ढाई हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था और तीसरे तथा अंतिम मुकाबले में शानदार शतक भी जड़ा था।
कुल इतने मैच में खेलने का मौका मिल सकता है!
शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी में तीन लीग मैच खेलेंगे। यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में पहुंचती है, तो उन्हें कुल 5 मैच खेलने का मौका मिल सकता है। इन पांच मैचों में शुभमन गिल को 413 रन बनाने होंगे। अगर वह ऐसा कर लेते हैं, तो 55 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि, शुभमन गिल के लिए यह पहला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट होगा। इससे पहले उन्होंने एक आईसीसी टूर्नामेंट खेला है, जो 2023 का वनडे वर्ल्ड कप था। चैंपियंस ट्रॉफी शुभमन गिल का दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट होने वाला है, जिसे वह और भी खास बना सकते हैं।