नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी – इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’, यादगार मैचों की अनसुनी कहानियां सुनाएंगे कई दिग्गज खिलाड़ी

शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी - इंडिया वर्सेस पाकिस्तान' का प्रीमियर किया गया। इस डॉक्यूमेंट्री में भारत और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय मैचों की अनकही कहानियां सुनने को मिलेंगी।

Rishabh Namdev
Published on -

क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से कड़ी टक्कर देखने को मिली है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में अभी से जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। क्रिकेट फैंस इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इसी बीच, नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी – इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ का प्रीमियर किया, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई इस डॉक्यूमेंट्री में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की ऐतिहासिक प्रतिस्पर्धा को दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में दोनों टीमों के बीच हुए कई यादगार एकदिवसीय मैचों की अनसुनी कहानियां सुनने को मिलेंगी।

MP

‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी – इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’

‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी – इंडिया वर्सेस पाकिस्तान’ को चंद्रदेव भगत और स्टीवर्ट सुग ने डायरेक्ट किया है। इस डॉक्यूमेंट्री में वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, यूनुस खान, जावेद मियांदाद, रविचंद्रन अश्विन और शोएब अख्तर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक मैचों से जुड़े कई अनसुने किस्से सुनाए हैं। डॉक्यूमेंट्री के निर्माताओं का कहना है कि इसमें ऐसे मैचों को शामिल किया गया है, जिनमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी।

23 फरवरी को आमने-सामने होंगी दोनों टीमें

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नेटफ्लिक्स ने यह स्पेशल डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है। इस डॉक्यूमेंट्री में भारत और पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलेगी। भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग चरण का अंतिम मुकाबला खेलेगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News