तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम करेगी बड़े बदलाव! क्या मोहम्मद शमी की होगी वापसी? सरफराज खान खेलेंगे या नहीं?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या तीसरे टेस्ट मैच में टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

Rishabh Namdev
Published on -

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। पांच टेस्ट मैच की इस सीरीज में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मुकाबला जीत लिया है। जिसके चलते अभी सीरीज बराबरी पर खड़ी है। वहीं अगला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज जीतना जरूरी है।

पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम पर कई बड़े सवाल खड़े हुए। वहीं अब संभावनाएं जताई जा रही है कि तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।

क्या मोहम्मद शमी बनेंगे तीसरे टेस्ट का हिस्सा?

तीसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है या नहीं? इसपर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मोहम्मद शमी मुश्ताक अली में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में क्या उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है? दूसरे टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर जानकारी दी थी। वापसी की अटकलों के बीच रोहित शर्मा ने शमी की फिटनेस को लेकर चिंता जताई थी। जिसके चलते उनकी वापसी संभव नहीं लग रही है। हालांकि टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय टीम अपने बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव कर सकती है।

क्या सरफराज खान की एंट्री हो सकती है?

Brisbane test match में भारतीय टीम बल्लेबाजी को मजबूत कर सकती है। दरअसल तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान की एंट्री हो सकती है। गावा की पिच भारतीय बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल हो सकती है। दरअसल पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। ज्यादा उछल और स्विंग गावा की पिच पर देखने को मिलेगी। ऐसे में भारतीय टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज दिखाई दे सकता है। जबकि टीम में आर अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा या वाशिंगटन सुंदर भी नजर आ सकते हैं। टीम में प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गति के गेंदबाज भी शामिल है। ऐसे में हर्षित राणा की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया जा सकता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News