खत्म हुए रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के लीग मैच, मुंबई, विदर्भ और गुजरात के अलावा केरल ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के लीग मैच समाप्त हो चुके हैं। 17 फरवरी से अब मौजूदा सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। यह मुकाबले गुजरात और केरल के बीच, जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जाएगा।

Rishabh Namdev
Published on -

बुधवार को रणजी ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले में केरल ने जम्मू-कश्मीर के साथ ड्रॉ मैच खेलकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन की टॉप 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। इन टीमों में केरल के अलावा विदर्भ, गुजरात और मुंबई का नाम शामिल है। अब 17 फरवरी से सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

गुजरात और केरल के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा, वहीं मुंबई और विदर्भ के बीच भी इसी दिन सेमीफाइनल मुकाबला शुरू होगा। दोनों मैचों में जो टीमें जीतेंगी, वे फाइनल में प्रवेश करेंगी।

MP

केरल के लिए सेमीफाइनल तक का सफर रहा कठिन

केरल के लिए सेमीफाइनल तक का सफर बेहद शानदार रहा। दरअसल, बुधवार को केरल और जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबला खेला गया। मैच के पांचवें दिन केरल को जीत के लिए 299 रन चाहिए थे, लेकिन टीम पांचवें दिन कमजोर दिखाई दी। केरल ने मात्र 100 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए और पूरे दिन में सिर्फ 195 रन ही बना सकी। हालांकि, पहली पारी की मामूली बढ़त के चलते केरल सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा। पहली पारी में केरल की टीम ने 281 रन बनाए थे, जबकि जम्मू-कश्मीर की टीम ने 280 रन बनाए थे। केरल के पास पहली पारी में 1 रन की बढ़त थी और इसी बढ़त के चलते टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

अब 17 फरवरी से गुजरात बनाम केरल और मुंबई बनाम विदर्भ के बीच सेमीफाइनल

अब 17 फरवरी से गुजरात बनाम केरल और मुंबई बनाम विदर्भ के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। मंगलवार को खत्म हुए मुकाबले में मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुंबई की टीम ने हरियाणा को 152 रनों के अंतर से हराया, जबकि विदर्भ की टीम ने तमिलनाडु को 158 रनों से हराया। वहीं, गुजरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सौराष्ट्र को 98 रनों से ही नहीं बल्कि पारी से भी हराया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल में चारों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News