आज बेंगलुरु में विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का मिनी ऑक्शन, कुल 124 खिलाड़ियों पर लगाई जाएगी बोली

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए आज मिनी ऑक्शन आयोजित किए जाएंगे। यह ऑक्शन बेंगलुरु में आयोजित होने वाले हैं। इस मिनी ऑक्शन में कुल 124 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। हालांकि इनमें से सिर्फ 19 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा।

Rishabh Namdev
Published on -
आज बेंगलुरु में विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का मिनी ऑक्शन, कुल 124 खिलाड़ियों पर लगाई जाएगी बोली
  1. आज विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का मिनी ऑक्शन
  2. कुल पांच टीमों के पास 16 करोड रुपए का पर्स उपलब्ध
  3. पांच टीमों में 19 जगह खाली

आज विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। दोपहर 3:00 बजे बेंगलुरु में तकरीबन 124 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसमें 95 भारतीय खिलाड़ी और 29 इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल है। बताते चले कि विमेंस प्रीमियर लीग में कुल पांच टीम शामिल है। इन पांच टीमों में 19 जगह खाली है। इंडियन प्रीमियर लीग के बाद बीसीसीआई की और से महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई थी।

दरअसल विमेंस प्रीमियर लीग का यह मिनी ऑक्शन होने वाला है। जिसके चलते कम खिलाडियों को खरीदा जाएगा। आज इस मिनी ऑक्शन में 14 भारतीय खिलाड़ी को खरीदा जाएगा। जबकि पांच विदेशी प्लेयर को खरीदा जाएगा। इस नीलामी में शामिल होने वाले 33 खिलाड़ी केप्ड प्लेयर है। जिसमें 12 भारतीय और 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल है।

जानिए किस टीम के पास कितना पर्स है बाकी?

Women’s premier League 2025 जनवरी या फरवरी में खेला जाएगा। जिसके चलते आज मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा। कुल पांच टीमों के पास 16 करोड रुपए का पर्स उपलब्ध है। इस पर नजर डाली जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 3.25 करोड रुपए का पर्स है। जबकि गुजरात जायंट्स के पास सबसे ज्यादा 4.40 करोड रुपए का बड़ा पर्स मौजूद है। दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.50 करोड़ और मुंबई इंडियंस के पास 2.65 करोड रुपए का पर्स मौजूद है।

इन दो खिलाडियों पर रहेगी सभी की नजरे

वहीं आज होने वाले इस मिनी ऑक्शन में कई बड़ी प्लेयर्स नजर आने वाली है। इन बड़ी खिलाड़ियों पर नजर डाली जाए तो इसमें आरसीबी से हीथर नाइट जबकि लॉरेन बेल, लौरा हैरिस, स्नेह राणा जैसे खिलाडी शामिल है। इन खिलाड़ियों पर टीम बड़ी रकम खर्च कर सकती है। इस बार रिटेन लिस्ट में चौंकाते हुए मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर इजाबेल वॉन्ग को रिलीज कर दिया था। ऐसे में इजाबेल वॉन्ग पर कई बड़ी टीमों की नजर रहेगी। इसी तरह गुजरात की टीम ने स्नेह राणा को रिलीज कर दिया था। ऐसे में स्नेह राणा पर भी बड़ी बोली लगाई जा सकती है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News