भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेल रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट मुकाबले खेलने वाली है। इस सीरीज का सीधा असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर देखने को मिलेगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था। जिसके चलते भारतीय टीम WTC के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई थी। वही दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को हराया था। जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान से तीसरे स्थान पर आने में कामयाब हो गई थी।
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी मात दी है। जिसके चलते भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा नुकसान देखने को मिल रहा है। दरअसल अब भारतीय टीम तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह अब हुई मुश्किल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में अब पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कब्जा जमा लिया है। जबकि दूसरे नंबर पर अब दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार के चलते तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह भारतीय टीम के लिए और मुश्किल नजर आ रही है। इस मैच से पहले भारतीय टीम पहले स्थान पर थी। वहीं अब भारतीय टीम 57.2 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।
कैसे WTC के फाइनल में पहुंचेगा भारत?
वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर नजर डाली जाए तो अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से बचे हुए सभी मैच जीतना होंगे। जबकि अब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पर भी भारतीय टीम निर्भर करेगी। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में इंग्लैंड की जीत के चलते भारतीय टीम को बड़ा फायदा हुआ था। ऐसे में भारतीय टीम की नजरे बाकी टीमों के मैच पर भी रहने वाली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को बाकी सभी मैच हराने होंगे।





