सिडनी में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट मुकाबले में भारत एक बार फिर मुश्किल में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए भारत की दूसरी पारी में अब तक छह विकेट झटक लिए हैं। भारत ने मात्र 141 रनों के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर मौजूद थे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक बार फिर स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी की। बोलैंड ने भारत के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। उन्होंने अब तक इस इनिंग में चार विकेट अपने नाम किए हैं।
ऋषभ पंत ने की आक्रामक बल्लेबाजी
भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 33 गेंदों में 61 रन बनाए। पंत ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े। उन्होंने 184.84 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। हालांकि, ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। यशस्वी जायसवाल इस इनिंग में अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। यशस्वी जायसवाल ने मात्र 22 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके लगाए, जो मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में लगाए थे। वहीं, शुभमन गिल और लोकेश राहुल भी कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। एक बार फिर विराट कोहली मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए।
नीतीश कुमार रेड्डी 4 रन के स्कोर पर आउट
उम्मीद जताई जा रही थी कि नीतीश कुमार रेड्डी भारत को बड़ा स्कोर बनाने में मदद करेंगे, लेकिन वह भी मात्र 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। नीतीश ने अपनी पारी में 21 गेंदों का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड के अलावा कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार गेंदबाजी की। पैट कमिंस ने 11 ओवर में एक विकेट लिया, जबकि ब्यू वेबस्टर ने शुभमन गिल का विकेट अपने नाम किया। हालांकि, अब देखना होगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को कितना लक्ष्य देती है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में मात्र 185 रन बनाए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर सिमट गई थी।