भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम में रमनदीप सिंह या शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है।
दरअसल, अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव आज इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे।

कैसा है राजकोट का मैदान?
इंग्लैंड की टीम ने सोमवार को अपनी टीम घोषित की। इंग्लैंड की टीम चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं, भारतीय टीम ध्रुव जुरेल की जगह रमनदीप सिंह या शिवम दुबे को मौका दे सकती है। आज राजकोट के मौसम की स्थिति पर नजर डालें तो मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है। राजकोट का मैदान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद रहा है। इस मैदान पर अब तक पांच T20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि दो मैचों में गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। भारत ने इस मैदान पर अब तक एक मुकाबला गंवाया है, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को हराया था।
कौन है सीरीज का टॉप स्कोरर?
इस सीरीज के टॉप स्कोरर की बात करें तो भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए हैं। उन्होंने दो मैचों में 227.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने दो मैचों में 7.62 की इकोनॉमी से 5 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने इस सीरीज में दो मैचों में 113 रन बनाए हैं। उन्होंने 152.70 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, जबकि ब्राइडल कार ने एक मैच में तीन विकेट अपने नाम किए हैं। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने भी दो मैचों में 91 रन बनाए हैं।