भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल से यानी 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप दिखाई दिए थे। ऐसे में देखना होगा कि क्या भारतीय टीम अपने बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव करती है या नहीं।
रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की गुंजाइश कम नजर आ रही है। पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने भारत के लिए ओपन किया था। दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम ने दोनों पर भरोसा जताया था।
रोहित मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं
पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था। पहले मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में दोनों बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए थे। रोहित शर्मा ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। हालांकि एक बार फिर रोहित मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो इस बार रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो ऋषभ पंत को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल एक बार फिर टीम के लिए ओपन करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इन बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर नजर डाली जाए तो टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम रविचंद्रन अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल कर सकती है। बता दें कि पहले मैच में वॉशिंगटन सुंदर ही खेले थे। दूसरे टेस्ट मैच में सुंदर की जगह अश्विन को खिलाया गया था। लेकिन एक बार फिर अब वाशिंगटन सुंदर की वापसी हो सकती है। भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में भी एक स्पिनर के साथ ही उतर सकती है। जबकि तीन फास्ट बॉलर नजर आ सकते हैं। टीम में आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। अगर प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप में से किसी एक प्लेयर को शामिल किया जाता है तो हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।