पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में मोहम्मद रिजवान और हेनरी क्लासेन के बीच हुआ विवाद, जानिए क्या है वजह!

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 81 रनों से हरा दिया। वहीं इस मैच में मोहम्मद रिजवान और हेनरी क्लासेन के बीच बड़ा विवाद देखने को मिला, जो अब लोगों के बीच सुर्खियों का विषय बन गया।

Rishabh Namdev
Published on -

इस समय दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला गया। इस मुकाबले के दौरान एक बड़ा विवाद देखने को मिला। दरअसल मोहम्मद रिजवान और हेनरी क्लासेन के बीच यह विवाद हुआ। मामले को बढ़ता देख अंपायर को बीच में आना पड़ा। दरअसल दावा किया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गाली दी है, जिसके चलते यह विवाद देखने को मिला।

हालांकि अभी तक आईसीसी की ओर से दोनों खिलाड़ियों पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है। जिसके चलते हैं यह साफ नहीं हो सका है कि मामले की असल वजह क्या थी।

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

गुरुवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 329 रन बनाएं। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेलते हुए 80 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 शानदार चौके और 3 छक्के जड़े। इसके साथ ही बाबर आजम ने भी शानदार पारी खेली और 73 रनों का योगदान दिया। वहीं पाकिस्तान के 329 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 248 रनों पर ही सिमट गई और इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी, जिसके चलते पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को यह मैच हरा दिया।

कैसे हुआ पूरा विवाद?

जानकारी के मुताबिक जिस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस दौरान ही क्लासेन और मोहम्मद रिजवान के बीच विवाद हुआ। मामला 26वे ओवर का है। जिस दौरान पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ गेंदबाजी कर रहे थे। क्रिकबज की एक रिपोर्ट की माने तो हारिस रउफ की ओर से आखिरी गेंद डालने के बाद क्लासेन को कुछ कहा गया। जिसके चलते क्लासेन को यह बात अच्छी नहीं लगी। इसी बीच मोहम्मद रिजवान भी इस मामले में कूद पड़े और मामला और बढ़ गया। हालांकि इसे लेकर अभी तक आईसीसी की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। आईसीसी ने अभी किसी भी खिलाड़ी पर कोई एक्शन नहीं लिया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News