सौरव गांगुली और जय शाह के कार्यकाल में होगी बढ़ोतरी, BCCI को मिली SC की मंजूरी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। BCCI के कूलिंग ऑफ पीरियड में बदलाव करने की मंजूरी सुप्रीम कोर्ट (SC) द्वारा दे दी गई है। मंजूरी मिलने के बाद अब कोई भी पदाधिकारी बीसीसीआई में लगातार दो बार यानी 6 साल तक पद पर बना रह सकता है। मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही जा रही है कि इस मंजूरी का फायदा मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह (Jay Shah) को सबसे ज्यादा होगा।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन और बीसीसीआई के कार्यकाल को अब एक साथ नहीं गिना जाएगा। कोई अधिकारी राज्य क्रिकेट में 6 साल काम कर चुका है तो वह बीसीसीआई में भी 6 साल पदभार संभाल सकता है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।