इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सबसे चर्चित क्रिकेट लीग में मानी जाती है। दरअसल इस लीग से ब्रॉडकास्टर्स को भी बड़ी इनकम होती है। वहीं अब आईपीएल की टीमों ब्रांड वैल्यू सामने आ गई है। दरअसल इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला स्थान पाया है। चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली टीम बन गई है। जबकि दुसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम शामिल है। चलिए जानते हैं चेन्नई और बाकी टीमों की ब्रांड वैल्यू कितनी है।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ब्रांड वैल्यू की बात की जाए तो CSK की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा 122 मिलियन डॉलर (करीब 1,033 करोड़ रुपये) की है। बता दें की आईपीएल में टोटल 10 टीमें हैं।
पहले और दूसरे नंबर पर ये टीम है शामिल
वहीं दुसरे नंबर पर इसमें मुंबई इंडियंस की टीम शामिल है। मुंबई इंडियन की ब्रांड वैल्यू की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू कुल 119 मिलियन डॉलर (करीब 1,008 करोड़ रुपये) की है। चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े प्लेयर रह चुके हैं ऐसे में यह टीम हमेशा से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। जबकि मुंबई इंडियन में भी रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पंड्या जैसे कई बड़े प्लेयर्स नजर आए हैं। जिसके चलते इन दोनों टीमों ने ही पहले और दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया है।
नंबर तीन और चार पर ये टीम हैं शामिल
वहीं नंबर तीन पर नजर डाली जाए तो इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ब्रांड वैल्यू देखी जाए तो यह कुल 117 मिलियन डॉलर (करीब 991 करोड़ रुपये) की है। टीम में विराट कोहली अभी सबसे बड़ा चेहरा है। जबकि शुरूआती समय में टीम में राहुल द्रविड़ और क्रिस गेल जैसे चेहरे भी रह चुके हैं। ऐसे में आईपीएल की सबसे चर्चित टीमों में आरसीबी का नाम आता है। वहीं चौथे नंबर पर इस लिस्ट में कोलकाता नाईट राइडर्स का नाम शामिल है। कोलकाता नाईट राइडर्स की कुल ब्रांड वैल्यू करीब 923 करोड़ रुपये है। टीम में गौतम गंभीर सबसे बड़ा चेहरा रहे हैं।