सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर इस बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास

स्पोर्ट्स, डेस्क रिपोर्ट। शनिवार को हुए न्‍यूजीलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में न्‍यूजीलैंड के नए कप्‍तान टॉम लैथम ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया। टॉम लैथम दुनिया के पहले कप्‍तान बन गए हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक लगाया है। इसी के साथ अभी तक इस पोजीशन पर पहले नंबर पर काबिज सचिन को भी पीछे कर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें – काले चने का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए साबित हुआ अमृत, जाने सेवन का तरीका

लैथम इस शतकीय पारी में 140 रन बनाकर आउट हुए। अपने जन्‍मदिन के दिन सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब टॉम लैथम के नाम दर्ज हो गया है। यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था इससे पहले, जिन्‍होंने 134 रन 1998 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे। 2011 में 131 रन बनाकर रॉस टेलर अपने जन्‍मदिन पर सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। इसके बाद सनथ जयसूर्या 2008 (130) रन और विनोद कांबली 1993 (100 रन) क्रमश: चौथे एवं पांचवें नंबर पर काबिज हैं।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya