IPL 2024 GT VS MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 17वें सीजन का पांचवा मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जहां गुजरात की टीम ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया। वहीं टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए पहले ही मैच में एक रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है।
इस खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस टीम के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान मोहित ने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर 32 रन दिए। वहीं इस 2 विकेट के बदौलत उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। दरअसल, MI के खिलाफ मोहित शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें मोहित ने चेन्नई की तरफ से खेल चुके ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली है। ब्रावो ने मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा 33 विकेट हासिल किए हैं।
MI के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 33 विकेट- ड्वेन ब्रावो
- 33 विकेट- मोहित शर्मा
- 26 विकेट- रविचंद्रन अश्विन
- 25 विकेट- युजवेंद्र चहल
- 25 विकेट- पीयूष चावला
मोहित शर्मा का IPL करियर
मोहित शर्मा ने IPL में डेब्यू साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से किया था। वहीं IPL 2014 में मोहित ने 16 मैचों में 23 विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा किया था। हालांकि, खराब प्रदर्शन के कारण CSK ने मोहित को टीम से बाहर कर दिया था, जिसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने IPL 2022 में उन्हें नेट बॉलर के रूप में शामिल किया था। वहीं IPL 2023 में कमाल की गेंदबाजी करते हुए मोहित ने 14 मैचों में कुल 27 विकेट हासिल किए थे। बात करें मोहित शर्मा के अभी तक के IPL करियर की तो उन्होंने कुल 101 मैच में 121 विकेट चटकाने में सफल रहे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट हासिल करना है। इसके अलावा मोहित ने अभी तक 3 बार 4 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं।