Fri, Dec 26, 2025

इस खिलाडी को दिया जा सकता है आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड, यहां जानिए आईसीसी की नॉमिनेशन लिस्ट!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के अवार्ड के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है। इन खिलाड़ियों में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। दरअसल जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की ओर से इस अवार्ड के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है।
इस खिलाडी को दिया जा सकता है आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड, यहां जानिए आईसीसी की नॉमिनेशन लिस्ट!

जसप्रीत बुमराह को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड दिया जा सकता है। आईसीसी की ओर से चार खिलाड़ियों को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इन चार खिलाड़ियों में हैरी ब्रूक, जो रूट, ट्रेविस हेड और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। इन चार खिलाड़ियों ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। जो रूट ने कई शानदार पारियां खेली है, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2024 में शानदार गेंदबाजी की है, जिसके चलते अब जसप्रीत बुमराह को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।

वहीं इस लिस्ट में ट्रेविस हेड का नाम भी शामिल है। ट्रेविस हेड के लिए साल 2024 शानदार रहा है, इसके अलावा हैरी ब्रुक ने भी इस साल इंग्लैंड के लिए दमदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से भी नवाजा जा सकता है

हालांकि इस अवार्ड के लिए सबसे मजबूत दावेदारी जसप्रीत बुमराह की मानी जा रही है। बता दें कि भारतीय टीम ने 2024 T20 वर्ल्ड कप भी जीता है, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह ने 15 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से भी नवाजा जा सकता है। यदि ऐसा होता है, तो जसप्रीत बुमराह को दो आईसीसी अवार्ड से नवाजा जा सकता है।

साल 2024 में जसप्रीत बुमराह का रहा शानदार प्रदर्शन

साल 2024 में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इन टेस्ट मैच में उन्होंने 71 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी औसत 14.92 की रही है और सबसे शानदार प्रदर्शन उनका 45 रन देकर 6 विकेट रहा है। हालांकि साल 2024 में जसप्रीत बुमराह ने एक भी वनडे मैच नहीं खेल है, जबकि T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे जसप्रीत बुमराह ने मात्र 8 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे। फाइनल मैच में भी जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट अपने नाम किए थे, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी दिया गया था।