भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन का बड़ा स्कोर बनाया है। वहीं भारत की पहली पारी लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही है।
भारत ने दूसरे दिन तक पहली पारी में 165 रन बना लिए थे, जबकि अपने पांच विकेट गवा दिए थे। क्रीज पर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले रोहित शर्मा मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही केएल राहुल भी 24 रन ही बना सके।
यशस्वी जायसवाल ने 82 रन बनाए
दरअसल भारतीय टीम की पहली पारी बेहद कमजोर नजर आ रही है। भारत को शुरुआती झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। हालांकि रोहित के बाद केएल राहुल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। लड़खड़ाती टीम को विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल की पार्टनरशिप ने संभाला। यशस्वी जायसवाल ने भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। लेकिन यशस्वी जयसवाल रन आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल के रन आउट हो जाने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ागई। विराट कोहली ने भी अपना विकेट 36 के स्कोर पर गवा दिया।
फॉलोऑन बचाने के लिए इतने रनों की है जरूरत
वहीं अब भारतीय टीम की उम्मीद, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा पर टिकी है। दरअसल टीम पर अब फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। फॉलोऑन बचाने के लिए टीम को 111 रनों की जरूरत है। जबकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 310 रन पीछे है। ऋषभ पंत 6 और रविंद्र जडेजा 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्टांप होने तक भारत ने 164 रन बना लिए हैं। बता दें कि आस्ट्रेलिया ने अपने पहली पारी में 474 रन का बड़ा स्कोर बनाया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रनों की पारी खेली है, जबकि मार्नस लाबुशेन 72 और उस्मान ख्वाजा ने 57 रनों का योगदान दिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 साल के सैम कोंस्टास ने 60 रन बनाए।