भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट आज शाम 5:30 बजे से खरीद सकेंगे, यहां जानिए सबसे सस्ती टिकट की प्राइस

भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मुकाबले हमेशा से महा मुकाबला रहा है इसे लेकर दर्शकों में हमेशा से उत्साह रहता है वहीं पर दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में आमने-सामने होने वाली है इस समय मैच के लिए टिकट बिक्री भी अब आईसीसी की ओर से शुरू कर दी गई है।

Rishabh Namdev
Published on -

चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। दरअसल यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। वहीं अब टूर्नामेंट के मैच की टिकट बिकना शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान में होने वाले मैच की टिकट की बिक्री पिछले मंगलवार से ही शुरू कर दी गई थी। वहीं अब भारतीय टीम के मैच की टिकट बिक्री भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट आज यानी 3 फरवरी को भारतीय समय अनुसार शाम 5:30 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की सबसे सस्ती टिकट प्राइस की बात की जाए तो यह सऊदी अरब की मुद्रा में 125 दिरहम की है, यानी भारतीय मुद्रा के मुताबिक यह लगभग ₹3000 के बराबर है। ऐसे में अगर आप भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मैदान से देखना चाहते हैं तो आज शाम 5:30 बजे से आप टिकट बुक कर सकते हैं।

MP

पाकिस्तान में होने वाले मैचों की टिकट बिक्री भी हुई शुरू

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की जा रही है वहीं मंगलवार को पाकिस्तान में होने वाले लीग मैचों की टिकट बिक्री शुरू कर दी गई। जो लोग ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं, वे पाकिस्तानी समय अनुसार 3 फरवरी को शाम 4:00 बजे से टिकट खरीद सकते हैं। दुनिया के 26 शहरों में टीसीएस सेंटरों पर इन टिकटों को उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि अभी सेमीफाइनल और फाइनल की टिकट को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल मैच की टिकट सेमीफाइनल के समाप्त होने के बाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

कुल 8 टीमें भाग ले रही

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होगी। 23 फरवरी को इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे। 8 टीमों को कुल दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारतीय टीम के अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News