टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंच चुके हैं। मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले तिलक को इस बार IPL 2025 में ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन अब वो अपने फॉर्म को वापस पाने के लिए इंग्लिश कंडीशंस में खेलने को तैयार हैं। तिलक ने काउंटी क्लब हैंपशर के साथ करार किया है और वो टीम के लिए चार काउंटी चैंपियनशिप मुकाबले खेलेंगे। उम्मीद है कि वो 22 जून से चेम्सफोर्ड में एसेक्स के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलेंगे।
IPL में भले ही उनका प्रदर्शन इस साल फीका रहा हो, लेकिन T20I फॉर्मेट में उन्होंने टीम इंडिया के लिए दमदार आंकड़े बनाए हैं। हैंपशर के साथ ये नई पारी तिलक के करियर के लिए अहम साबित हो सकती है।

काउंटी क्रिकेट में तिलक वर्मा का डेब्यू
दरअसल इंग्लैंड की प्रसिद्ध काउंटी टीम हैंपशर ने तिलक वर्मा को चार मैचों के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। क्लब के क्रिकेट निदेशक जाइल्स व्हाइट ने कहा कि तिलक एक रोमांचक युवा प्रतिभा हैं और उन्हें भरोसा है कि वह इंग्लैंड की पिचों पर खुद को साबित करेंगे। तिलक 22 जून से एसेक्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल सकते हैं। तिलक की ये इंग्लिश पारी टीम इंडिया में उनकी वापसी की राह को आसान बना सकती है, खासकर जब मिडल ऑर्डर के लिए लगातार नए विकल्प तलाशे जा रहे हैं। इस मौके का फायदा उठाकर तिलक खुद को एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में पेश कर सकते हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस के साथ फिर एक टीम में
वहीं तिलक वर्मा के लिए ये काउंटी सीजन और भी खास है क्योंकि इस दौरान उन्हें अपने IPL साथी डेवाल्ड ब्रेविस के साथ खेलने का मौका मिलेगा। ब्रेविस 2022 से 2024 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और इस साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और अब दोनों इंग्लैंड की पिचों पर एक बार फिर साथ खेलते नजर आएंगे। ब्रेविस की मौजूदगी से तिलक को इंग्लिश कंडीशंस में खुद को ढालने में मदद मिल सकती है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों में फॉर्म को लेकर आलोचना झेल चुके हैं, ऐसे में ये काउंटी सीजन दोनों के लिए खुद को फिर से साबित करने का मौका है।
IPL और T20I में कैसा रहा है तिलक का प्रदर्शन?
तिलक वर्मा ने अब तक भारत के लिए 25 T20I मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 49.93 की औसत से 749 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने अब तक सिर्फ चार मुकाबले खेले हैं और 68 रन बनाए हैं। IPL 2025 की बात करें तो 16 मुकाबलों में उनके नाम सिर्फ 343 रन रहे, जिसमें सिर्फ दो अर्धशतक शामिल हैं।