पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत की पदक तालिका में चार और पदक जुड़ने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल अब तक भारत ने इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में कुल 4 पदक हासिल किए हैं, जिनमें 1 स्वर्ण, 1 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं। वहीं आज के दिन भारतीय टीम की निगाहें चार और पदक जीतने पर टिकी हैं।
दरअसल भारत की बेहतरीन शुरुआत के चलते अब तक भारत पेरिस पैरालंपिक्स में बेहद सफल रहा है। वहीं दूसरे दिन भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 4 पदक जीते थे। बता दें कि इन पदकों में एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य शामिल हैं। ये सफलता पैरा शूटिंग और एथलेटिक्स में हासिल की गई है।
गोल्ड जीतने का सुनहरा मौका आज
जानकारी के अनुसार तीसरे दिन यानी 31 अगस्त को भारतीय एथलीट्स के पास मेडल की संख्या को बढ़ाने का एक और बेहतरीन मौका मिलने वाला है। दरअसल आज पैरा शूटिंग, पैरा साइक्लिंग, और एथलेटिक्स में भारतीय टीम को गोल्ड सहित अन्य पदक जीतने का मौका मिलेगा। वहीं आज देखना होगा की क्या आज भारत के पास एक और गोल्ड आ सकता है।
पैरा साइक्लिंग और पैरा शूटिंग गेम पर रहेगी नजर
दरअसल आज विशेष रूप से पैरा साइक्लिंग और पैरा शूटिंग के इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन देखने लायक होगा। बता दें कि अगर ये खिलाड़ी क्वालीफिकेशन राउंड में सफल होते हैं, तो आज भारतीय दल के खाते में चार और पदक जुड़ सकते हैं।
आज कई प्रमुख इवेंट्स निर्धारित हैं, जिनमें भारतीय एथलीट्स के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी। चलिए, एक नजर डालते हैं उन दो महत्वपूर्ण इवेंट्स पर, जहां भारत के मेडल जीतने की सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं:
पैरा बैडमिंटन:
वुमेंस सिंगल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज – दोपहर 12 बजे
मेंस सिंगल एसएल3 ग्रुप प्ले स्टेज – दोपहर 1:20 बजे
मेंस सिंगल एसएल4 ग्रुप प्ले स्टेज – दोपहर 2:40 बजे
मेंस सिंगल एसएल4 ग्रुप प्ले स्टेज – दोपहर 3:20 बजे
महिला एकल SU5 ग्रुप प्ले स्टेज – शाम 4 बजे
शूटिंग:
मेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 (क्वालीफिकेशन) – स्वरूप महावीर उन्हालकर – दोपहर 01:00 बजे
वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन) – रूबीना फ्रांसिस – दोपहर 03:30 बजे