आज क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद शानदार दिन होने वाला है। दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 विमेंस T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाना है। यह मुकाबला कुआलालंपुर में दोपहर 12:00 बजे से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अंडर-19 भारतीय टीम शानदार फॉर्म में दिखाई दी है। वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने टीम को बेहद मजबूत बनाए रखा है।
बता दें कि 2023 में इंग्लैंड को फाइनल में हराकर टीम इंडिया ने अंडर-19 विमेंस T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, अब एक बार फिर यह खिताब भारतीय टीम अपने नाम कर सकती है, जबकि साउथ अफ्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।
दोनों टीमों ने एक भी मैच नहीं हारा
दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सारे मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने भी इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। हालांकि, अफ्रीका का एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था, लेकिन अफ्रीकी टीम भी इस टूर्नामेंट में बेहद मजबूत नजर आई है। अब दोनों टीमें फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में वैष्णवी शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, जबकि गोंगडी त्रिषा टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर हैं। दोनों ही भारतीय खिलाड़ी हैं, ऐसे में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर
आज होने वाला यह मुकाबला दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 11:30 बजे होगा। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक 6 मुकाबले जीत लिए हैं और अब सातवां व अंतिम मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम करना चाहेगा। भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ जीता था, जबकि दूसरे मैच में मलेशिया को 10 विकेट से हराया। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 60 रनों से हराया, चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, वहीं पांचवें मुकाबले में स्कॉटलैंड को 150 रनों से मात दी। छठे और सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया। ऐसे में भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है और खिताब की प्रमुख दावेदार मानी जा रही है। भारत की गोंगडी त्रिषा ने 6 मैचों में 265 रन बनाए हैं, जबकि वैष्णवी शर्मा ने 5 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा, आयुषी शुक्ला ने 5 मैचों में 12 विकेट झटके हैं।