Sat, Dec 27, 2025

आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा चौथा T20 मुकाबला, इंग्लैंड के लिए होगा करो या मरो का मैच

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा और शाम 7:00 बजे शुरू होगा। बता दें कि भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा चौथा T20 मुकाबला, इंग्लैंड के लिए होगा करो या मरो का मैच

आज भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में चौथा मुकाबला खेलेगा। भारत ने इस सीरीज में अब तक दो मुकाबले जीत लिए हैं, जबकि एक मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा है। आज का मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो का होगा, क्योंकि अगर इंग्लैंड यह मैच हार जाता है, तो भारतीय टीम T20 सीरीज जीत जाएगी। इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड दूसरी बार आमने-सामने होंगे।

दरअसल, इससे पहले 2012 में दोनों टीमें इस मैदान पर मैच खेल चुकी हैं। हालांकि, उस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। वहीं, एक बार फिर भारत इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।

जोस बटलर ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए

आज होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दरअसल, अर्शदीप सिंह की एक बार फिर वापसी हो सकती है, जबकि बल्लेबाजी में शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अब तक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। तीन मैचों में अभिषेक शर्मा ने 115 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 10 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि सीरीज के टॉप स्कोरर की बात की जाए, तो जोस बटलर ने अब तक 137 रन बनाए हैं।

यहां जानें पिच रिपोर्ट

आज होने वाले इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट पर नजर डाली जाए, तो यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पिच स्पिनरों के लिए बेहतरीन मानी जाती है, जहां स्पिनरों को अच्छा टर्न मिलता है। अब तक इस मैदान पर चार T20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और दो मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। भारत इस मैदान पर दो मैच हार चुका है। श्रीलंका की टीम ने 2016 और 2023 में भारतीय टीम को इस मैदान पर हराया था। वेदर कंडीशन पर नजर डालें, तो आज पुणे में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।