MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कौन है वह बल्लेबाज जो टी 20 में भी लगा चुका है तिहरा शतक? लेकिन फिर भी नहीं मिला IPL खेलने का मौका!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अगर आप सोचते हैं कि T20 क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने तहलका मचाया है, तो आप गलत हैं। इससे पहले भी ऐसे कई बल्लेबाज रह चुके हैं जिन्होंने T20 में गजब का प्रदर्शन किया। चलिए जानते हैं ऐसे एक बल्लेबाज के बारे में जिसने T20 क्रिकेट के इतिहास को बदल दिया था।
कौन है वह बल्लेबाज जो टी 20 में भी लगा चुका है तिहरा शतक? लेकिन फिर भी नहीं मिला IPL खेलने का मौका!

क्या आप यह सोच सकते हैं कि T20 में कोई खिलाड़ी 300 रन का स्कोर बना सकता है? अगर आपको इस बात पर विश्वास नहीं होता है तो आपको बता दें कि यह बात बिल्कुल सच है। T20 क्रिकेट के इतिहास में एक बल्लेबाज तिहरा शतक लगा चुका है और यह बल्लेबाज भारत का ही एक खिलाड़ी है, जिसने मैदान पर ऐसी तबाही मचाई कि बॉलर के पसीने छूट गए। इस बल्लेबाज के नाम T20 क्रिकेट में 13 शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।

किसी के लिए भी T20 में दोहरा शतक लगाना बहुत बड़ी उपलब्धि हो सकती है। कई खिलाड़ी इसके बारे में सोच भी नहीं सकते, लेकिन एक बल्लेबाज ने T20 में न सिर्फ दोहरा शतक लगाया, बल्कि तिहरा शतक जड़ सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

इस दिन रचा था इतिहास

दरअसल, यह कारनामा भारत के ही बल्लेबाज मोहित अहलावत कर चुके हैं, जिन्होंने दिल्ली में 7 फरवरी को वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। 2017 में उन्होंने T20 क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया था। यह बल्लेबाज एक विकेटकीपर भी है, जिसने अपनी पारी में 39 छक्के और 14 चौके लगाए। मोहित अहलावत ने इस कदर तबाही मचाई कि मैदान में विरोधी टीम के पसीने छूट गए। 7 फरवरी 2017 को दिल्ली में लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में मावी 11 और फ्रेंड्स 11 के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। मोहित अहलावत मावी 11 की टीम में शामिल थे। उन्होंने फ्रेंड्स 11 के खिलाफ 72 गेंदों में 300 रन ठोक दिए। बता दें कि वे दिल्ली की टीम के लिए रणजी मैच भी खेल चुके हैं। ऋषभ पंत से पहले वह दिल्ली की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कर लिया था दर्ज

जिस दौरान मोहित अहलावत ने तिहरा शतक लगाया था, उस दौरान उनकी उम्र मात्र 21 साल थी। इस तिहरे शतक के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया था। उन्होंने अपनी पारी में 234 रन सिर्फ छक्कों से बनाए जबकि मात्र 56 रन चौकों से। इस मैच में मावी 11 ने 20 ओवर में 416 रन बनाए और फ्रेंड्स 11 को 216 रनों से हरा दिया। लेकिन इसके बाद मोहित अहलावत पूरी तरह से क्रिकेट की दुनिया से छुप गए। मोहित अहलावत लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट खेलते थे। इस क्रिकेट अकादमी से ही गौतम गंभीर और अमित मिश्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट ट्रेनिंग ली थी।

फिलहाल मोहित अहलावत दिल्ली और सर्विसेज की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैच में 236 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। 24 लिस्ट ए मैचों में मोहित अहलावत ने 554 रन बनाए। उन्होंने आखिरी घरेलू क्रिकेट मैच 3 दिसंबर 2023 को झारखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था। इसके बाद से ही वह क्रिकेट से थोड़ा दूर हैं।