MP Breaking News
Fri, Dec 12, 2025

U19 Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी का 171 रनों का रिकॉर्ड कुछ ही घंटों में ध्वस्त, पाकिस्तानी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने जड़े 177 रन

Written by:Ankita Chourdia
दुबई में चल रहे U19 एशिया कप के पहले दिन भारत और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कोहराम मचा दिया। भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 171 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, लेकिन पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने कुछ ही देर बाद 177 रन बनाकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दुबई में खेले जा रहे U19 एशिया कप 2025 का आगाज बेहद धमाकेदार अंदाज में हुआ है। टूर्नामेंट के पहले ही दिन क्रिकेट फैंस को रिकॉर्ड्स की झड़ी देखने को मिली। एक तरफ जहां भारतीय टीम के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ अपने बल्ले से आग उगली, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने वैभव की इस चमक को कुछ ही घंटों में फीका कर दिया।

दरअसल, टूर्नामेंट के पहले दिन दो अहम मुकाबले खेले गए। एक मैच भारत और यूएई के बीच था, जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और मलेशिया के बीच खेला गया। इन दोनों मैचों में दो बड़ी शतकीय पारियां देखने को मिलीं, जिन्होंने आंकड़ों की किताब में बड़े फेरबदल कर दिए।

वैभव सूर्यवंशी की आतिशी पारी

भारत और यूएई के बीच हुए मैच में वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 95 गेंदों का सामना करते हुए 171 रनों की विशाल पारी खेली। अपनी इस पारी में वैभव ने 9 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से भी बेहतरीन माना जाता है। वैभव की इस पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि यह रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रहेगा।

समीर मिन्हास ने तोड़ा रिकॉर्ड

वैभव का यह रिकॉर्ड कुछ ही घंटे टिक सका। पाकिस्तान और मलेशिया के बीच चल रहे मैच में पाकिस्तानी ओपनर समीर मिन्हास ने वैभव से भी बड़ी पारी खेलकर तहलका मचा दिया। समीर ने मलेशिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 148 गेंदों में नाबाद 177 रन बना डाले।

समीर की इस मैराथन पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट (करीब 120) वैभव की तुलना में कम था, लेकिन रनों के मामले में वे आगे निकल गए। इसी के साथ समीर मिन्हास अब इस एशिया कप में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

समीर मिन्हास की 177 रनों की यह पारी न केवल एशिया कप के लिहाज से खास है, बल्कि यह पाकिस्तान के यूथ वनडे (Youth ODI) इतिहास का भी सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अंडर-19 वनडे क्रिकेट में 160 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका था। समीर ने इस मामले में सभी पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

कौन हैं समीर मिन्हास?

रिकॉर्ड तोड़ने वाले समीर मिन्हास का क्रिकेट से पुराना नाता है। वे पाकिस्तान के उभरते हुए ऑलराउंडर अराफात मिन्हास के छोटे भाई हैं। अराफात पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के अलावा सीनियर टीम के लिए चार T20I मैच भी खेल चुके हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम का हिस्सा थे। दिलचस्प बात यह है कि समीर मिन्हास का पाकिस्तान के लिए यह पहला ही यूथ वनडे मैच था, और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।

पाकिस्तान की विशाल जीत

समीर की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने मलेशिया के सामने 345 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मलेशिया की पूरी टीम महज 48 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की अंडर-19 टीम ने यह मुकाबला 297 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।