महज 14 साल की उम्र और ऐसी बल्लेबाजी जिसे देख हर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह जाए। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में डेब्यू करते ही अपनी धमाकेदार बैटिंग से हर किसी का ध्यान खींचा था। दरअसल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए अपने तीसरे ही मैच में उन्होंने केवल 35 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया था। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई है। अब जब आईपीएल खत्म हो चुका है, तब भी उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा।
दरअसल आईपीएल के बाद वैभव सूर्यवंशी सीधे BCCI के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे, जहां अंडर-19 ट्रेनिंग कैंप चल रहा है। इसी कैंप के दौरान हुए एक अभ्यास मैच में वैभव ने एक बार फिर साबित किया कि उनकी बल्लेबाजी सिर्फ शुरुआत है। रेड बॉल मैच में उन्होंने 8 छक्के ठोककर गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। वैभव का ये प्रदर्शन दिखाता है कि वह सीमित ओवरों के ही नहीं, बल्कि लंबे फॉर्मेट के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। वैभव का यह आक्रामक अंदाज़ बताता है कि भारतीय क्रिकेट को एक और ताबड़तोड़ बल्लेबाज मिलने जा रहा है।

अंडर-19 इंग्लैंड दौरे में दिखेगा वैभव का कमाल
दरअसल अभी की फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं ने वैभव को इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम में शामिल किया है। इस दौरे में भारत की टीम इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वनडे और चार दिनी मुकाबले खेलेगी। दिलचस्प बात ये है कि इस टीम की कप्तानी वैभव के करीबी दोस्त आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। यानी मैदान पर दो दोस्तों की जोड़ी भारत को मैच जिताने के लिए तैयार है। इंग्लैंड जैसी कंडीशंस में जहां पिचें तेज गेंदबाजों को मदद देती हैं, वैभव का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा। लेकिन जिस तरह से उन्होंने आईपीएल में और अब अंडर-19 कैंप में प्रदर्शन किया है, उससे उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं। कोचिंग स्टाफ भी उनकी बल्लेबाजी को लेकर काफी पॉजिटिव है और मानता है कि वैभव में भारतीय टीम का भविष्य छिपा है।
IPL 2025 में सबसे युवा शतकवीर
दरअसल वैभव सूर्यवंशी का IPL 2025 डेब्यू किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया। तीसरे मैच में 35 गेंदों में शतक ठोककर वह IPL इतिहास में सबसे युवा शतकवीर बन गए। यही नहीं, यह इस लीग का दूसरा सबसे तेज़ शतक भी था। सिर्फ सात मैचों में वैभव ने 3 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। बता दें कि उनका स्ट्राइक रेट 180 के पार रहा, जो बड़े-बड़े इंटरनेशनल प्लेयर्स को भी मात देता है। क्रिकेट के दिग्गजों का मानना है कि अगर इसी तरह से वे फिटनेस और फॉर्म बनाए रखते हैं, तो जल्द ही भारतीय सीनियर टीम के दरवाज़े भी उनके लिए खुल सकते हैं। हालांकि आईसीसी के रूल के मुताबिक वैभव 15 साल के हो जाने के बाद ही इंटरनेशनल मैच खेल सकतें हैं।