Thu, Dec 25, 2025

ये है वैभव सूर्यवंशी की सबसे बड़ी ताकत! खुद कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे पहचाना उन्होंने इसे

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में बड़ा धमाका किया। उन्होंने मात्र 35 गेंद में शतक लगाकर आईपीएल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया। वह सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा, सबसे कम उम्र में ऐसा कारनामा करने वाले भी खिलाड़ी बन गए। सभी के मन में आज सवाल उठ रहा है कि आखिर राजस्थान ने होनहार खिलाड़ी को कैसे पहचाना।
ये है वैभव सूर्यवंशी की सबसे बड़ी ताकत! खुद कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कैसे पहचाना उन्होंने इसे

वैभव सूर्यवंशी मात्र 14 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने मात्र 35 गेंद में जबरदस्त शतक जड़ा और दुनिया भर के दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सभी उन्हें भारत का अगला सितारा कहने लगे। वैभव ने अपनी पारी में 11 छक्के लगाए, जो बड़े-बड़े खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होता है। उन्होंने मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को बुरी तरह धोया। इसके बाद सभी के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर राहुल द्रविड़ ने उनकी इस काबिलियत को कैसे पहचाना।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने मेगा एक्शन में वैभव सूर्यवंशी को 1.01 करोड़ रुपए की राशि देकर खरीदा। हालांकि, एक्शन के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे थे कि वैभव को बड़ी रकम देकर खरीदा गया है। अगर वैभव ने प्रदर्शन नहीं किया तो राजस्थान को घाटा हो सकता है।

कैसे पहचाना वैभव सूर्यवंशी की कामयाबी को?

लेकिन वैभव सूर्यवंशी को शायद राहुल द्रविड़ ने पहले ही पहचान लिया था। यही कारण रहा कि उन्होंने मेगा एक्शन में इस खिलाड़ी को जाने नहीं दिया और टीम में शामिल कर लिया। दरअसल, अब लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर द्रविड़ ने उन्हें कैसे पहचाना और उन पर किस तरह से काम किया। बता दें कि इसे लेकर द्रविड़ ने खुद खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने कैसे सूर्यवंशी को पहचाना। स्पोर्ट्सबूम से बातचीत के दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा, “हमने उनके साथ चीजों को सरल रखने की कोशिश की है। हमने यह समझा है कि वैभव किस तरह से क्रिकेट खेलते हैं और हमने वैभव को इस तरह से सपोर्ट भी किया है।”

राहुल द्रविड़ ने खोला राज़ 

दरअसल, राहुल द्रविड़ ने बताया कि वैभव को आक्रामक शैली में क्रिकेट खेलना पसंद है, जो कि T20 क्रिकेट की प्रकृति है। हम वैभव को युवा खिलाड़ी के रूप में खुद को इंट्रोड्यूस करने की आजादी देते हैं। राहुल द्रविड़ ने यहां बताया कि जैसे-जैसे वैभव आगे बढ़ेंगे, उनकी गलतियां भी आएंगी और उन गलतियों को वैभव सुधरेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आईपीएल के मैच शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स ने छोटे-छोटे कैंप आयोजित किए थे, जिनमें वैभव को शामिल किया था, जिससे वह आईपीएल के माहौल से अच्छी तरह घुल-मिल जाए। वही वैभव सूर्यवंशी की सफलता को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, “वह पावरफुल शॉट खेलते हैं, उनकी बैटिंग स्पीड अच्छी है और लेंथ को समझने में आंख और हाथ का तालमेल भी शानदार है।”