MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

वैभव सूर्यवंशी के कैच पर विवाद! क्या बॉउंड्री रेखा को छू गया था मोहम्मद फ़ैक़ का पैर?

Written by:Rishabh Namdev
भारत और पाकिस्तान की टीम आज क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने है। दोनों टीमों के बीच राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है और इस मुकाबले में भारत की पारी नाजुक स्थिति में नजर आ रही है। हालांकि 14 ओवर के खेल तक भारतीय टीम ने 111 रन बना लिए थे।
वैभव सूर्यवंशी के कैच पर विवाद! क्या बॉउंड्री रेखा को छू गया था मोहम्मद फ़ैक़ का पैर?

राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की ए टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम ने पारी की बेहद शानदार शुरुआत की थी लेकिन शुरुआत के बाद भारत ने लगातार विकेट गंवाए। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने फिर से शानदार पारी खेली है। वैभव सूर्यवंशी ने 45 रन बनाए लेकिन यह 45 रन मात्र 28 गेंदों में बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और तीन छक्के निकले।

वैभव सूर्यवंशी बहुत शानदार बैटिंग कर रहे थे और भारत को शानदार शुरुआत दिला चुके थे लेकिन सुफियान मुकीम की गेंद पर वैभव ने छक्का मारने की कोशिश की और उनका कैच बाउंड्री पर पकड़ा गया, लेकिन यह कैच विवादों में घिर गया है। पाकिस्तान के मोहम्मद फ़ैक़ ने यह कैच पकड़ा।

पैर बाउंड्री रेखा को छुआ है या नहीं?

लेकिन वैभव सूर्यवंशी के विकेट पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल यह पूरी तरह साफ नहीं था कि पाकिस्तान के मोहम्मद फ़ैक़ ने यह कैच अच्छे से पकड़ा है या नहीं, या उनका पैर बाउंड्री रेखा को छुआ है या नहीं। यह कैमरे पर साफ दिखाई नहीं दिया। अंपायर ने वैभव को आउट देने का निर्णय ऑन-फील्ड अंपायर के कॉल पर लिया। काफी देर तक थर्ड अंपायर ने वैभव सूर्यवंशी का रिप्ले देखा और अंत में वह आउट के निर्णय पर पहुंचे। हालांकि सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का कहना है कि मोहम्मद फेक का पैर बाउंड्री को छू चुका था। वैभव सूर्यवंशी के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वैभव सूर्यवंशी मात्र 6 रन से अर्धशतक से चूक गए। पिछले मुकाबले में वैभव ने यूएई के खिलाफ मात्र 32 गेंदों में शतक जमाया था जबकि 42 गेंदों में 144 रनों की बड़ी पारी खेली थी।

अब तक के स्कोर पर नजर डालें

भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर नजर डाली जाए तो भारत ने बेहद शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद भारत की पारी पूरी तरह बिखर गई। खबर लिखे जाने तक 14 ओवर में भारत ने 111 रनों पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे। ब्रांच आर्य मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे, जबकि नमन देर ने 35 रनों की पारी खेली। कप्तान जितेश शर्मा भी मात्र पांच रन बनाकर लौट गए। नेहाल बटेरा भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। आशुतोष शर्मा से भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन आशुतोष शर्मा भी जीरो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। खबर लिखे जाने तक क्रीज पर रमनदीप सिंह के साथ हर्ष दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे।