छोटी सी उम्र में लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा था, जिसके चलते दुनिया भर में उन्हें तारीफ मिली। हर तरफ वैभव की चर्चा होने लगी। बिहार के समस्तीपुर से आने वाले इस 14 साल के खिलाड़ी ने आईपीएल में इतिहास रच दिया और 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया। कई लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि आखिर वैभव सूर्यवंशी किस क्रिकेटर को अपना आइडियल मानते हैं।
बता दें कि वैभव के इस तूफानी अंदाज़ को देखते हुए लोगों ने अंदेशा लगाया कि वैभव के आइडियल क्रिकेटर धोनी, कोहली या रोहित होंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। वह एक विदेशी दिग्गज खिलाड़ी को अपना आइडियल मानते हैं।
कौन हैं वैभव सूर्यवंशी आइडियल क्रिकेटर?
वैभव सूर्यवंशी वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को अपना आइडियल क्रिकेटर मानते हैं। उन्होंने पिछले साल अंडर-19 एशिया कप में इसका खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं। लारा की तरह वैभव भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह आसपास क्या हो रहा है, इसकी फिक्र नहीं करते। दरअसल, 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव सूर्यवंशी ने 2024 के अंडर-19 एशिया कप के दौरान सोनी नेटवर्क को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका ध्यान वर्तमान में उनके खेल पर है। ब्रायन लारा की तरह ही वह यह नहीं सोचते कि उनके आसपास क्या हो रहा है, इसको लेकर भी चलते नहीं रहते हैं।
जानिए वैभव ने क्या कहा था
सोनी नेटवर्क को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “ब्रायन लारा मेरे आइडियल क्रिकेटर हैं। मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश करता हूं, लेकिन मैं अपना नेचुरल गेम नहीं छोड़ता। मैं जो प्रैक्टिस करता हूं, उसे ही अपने गेम में इनवॉल्व करता हूं और मैदान पर कोशिश करता हूं। मैं इसी पर आगे भी काम करना चाहता हूं।” बता दें कि जब वैभव सूर्यवंशी का जन्म भी नहीं हुआ था, तब ही ब्रायन लारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ब्रायन लारा ने साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। ऐसे में ब्रायन लारा को खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने देखा नहीं है, हालांकि उन्होंने दिग्गज के पुराने वीडियो देखे, जिससे उन्हें आगे खेलने की प्रेरणा मिली।





