Wed, Dec 24, 2025

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में सिर्फ शतक ही नहीं लगाया बल्कि कर दिया यह भी कारनामा! 58 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

Written by:Rishabh Namdev
Published:
IPL 2025 में सिर्फ 14 साल की उम्र में धमाकेदार शतक लगाकर वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया था। इसी के साथ ही उन्होंने 58 इंटरनेशनल और आईपीएल स्टार बल्लेबाजों को बाउंड्री पर्सेन्टेज में पछाड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में सिर्फ शतक ही नहीं लगाया बल्कि कर दिया यह भी कारनामा! 58 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में एक ऐसी सेंचुरी लगाई है, जो रिकॉर्ड बुक में खास जगह बना चुकी है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बना डाले। लेकिन इससे भी खास रही उनकी पारी में बाउंड्री की संख्या। दरअसल इस मामले में उन्होंने दुनिया के 58 बड़े बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। IPL के इतिहास में अब तक कई धुरंधर बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं, लेकिन 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की पारी सबसे अलग रही। उन्होंने 38 गेंदों की पारी में 7 चौके और 11 छक्के जड़े यानी कुल 94 रन बाउंड्री से बनाए।

इससे यह साफ होता है कि उनके शतक में 93 प्रतिशत रन बाउंड्री से आए। इसी दम पर उन्होंने बाउंड्री पर्सेन्टेज के मामले में सभी 58 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है, जिनमें विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम था, जिन्होंने IPL 2023 में 90% रन बाउंड्री से बनाए थे। वैभव ने न सिर्फ यशस्वी का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि खुद को एक मैच विनर के रूप में साबित कर दिया।

IPL शतक रिकॉर्ड में सबसे आगे निकले वैभव सूर्यवंशी

दरअसल IPL के इतिहास में 58 खिलाड़ियों ने शतक जमाया है। इनमें से कुछ ने बहुत तेज रन बनाए, तो कुछ ने तकनीकी बल्लेबाजी दिखाई। लेकिन वैभव ने जिस अंदाज़ में सिर्फ बाउंड्री से 94 रन बटोरे, उसने सबको चौंका दिया। उनसे पहले इस मामले में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी पीछे रह गए। दरअसल जयसूर्या ने IPL 2008 में 89% रन बाउंड्री से बनाए थे, वहीं गिलक्रिस्ट ने उसी साल 88% रन बाउंड्री से जड़े थे। अब इन दोनों दिग्गजों से ऊपर नाम है वैभव सूर्यवंशी का। खास बात ये है कि उन्होंने ये कारनामा 14 साल की उम्र में कर दिखाया। सोशल मीडिया पर उन्हें ‘बेबी गेल’ कहा जा रहा है। उनकी बल्लेबाजी में जो आत्मविश्वास है, वो शायद ही इस उम्र में किसी खिलाड़ी में देखने को मिला हो।

IPL 2025 के सबसे चर्चित खिलाड़ी रहे वैभव सूर्यवंशी

दरअसल वैभव की ये पारी केवल आंकड़ों का खेल ही नहीं रही बल्कि उनके आगे की तैयारी और क्रिकेट के प्रति जुनून की कहानी है। बता दें कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस उनकी तुलना क्रिस गेल और रोहित शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाजों से कर रहे हैं। वहीं क्रिकेट के कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर वैभव इसी लय में खेले, तो भारतीय क्रिकेट को आने वाले वक्त में एक बड़ा मैच विनर मिल सकता है। दरअसल BCCI की अंडर-16 और अंडर-19 सिलेक्शन कमेटी की नजर अब इस युवा खिलाड़ी पर है। उनके कोच ने बताया कि वैभव नेट्स में भी बड़े-बड़े गेंदबाजों को आसानी से खेलते हैं।