धोनी के आशीर्वाद से खत्म हुआ वैभव सूर्यवंशी का IPL 2025, आखिरी मुकाबले में फिर बटोरी वैभव ने सुर्खियां

राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर खूब चर्चाओं में हैं। 20 मई को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वैभव ने एक बार फिर आतिशी अंदाज में अर्धशतक लगाया। इस अर्धशतकीय पारी के चलते राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से करारी मात दे दी।

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा चर्चाएं बटोरी हैं। सबसे पहले उन्होंने छोटी सी उम्र में शतक जड़कर इतिहास रच दिया और उसके बाद भी वैभव का बल्ला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर बड़ी जीत हासिल की। चेन्नई ने पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स को 188 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।

इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चाएं वैभव सूर्यवंशी ने ही बटोरीं। एक बार फिर आतिशी अंदाज में अर्धशतकिय पारी खेलते हुए उन्होंने 57 रनों का योगदान दिया, जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स को मजबूत शुरुआत मिली और वह इस बड़े लक्ष्य का आसानी से पीछा कर पाई।

43 साल के एम.एस. धोनी से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की मुलाकात

वहीं, इस मैच में एक खूबसूरत किस्सा भी सामने आया। दरअसल, 43 साल के एम.एस. धोनी से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की मुलाकात काफी चर्चा में रही। वैभव सूर्यवंशी जैसे ही महेंद्र सिंह धोनी से मिले, उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वैभव के पैर छूने पर महेंद्र सिंह धोनी भी अपने आप को आशीर्वाद देने से नहीं रोक सके। उन्होंने पीठ थपथपाकर इस युवा खिलाड़ी का हौसला बढ़ाया। कुछ देर रुक कर महेंद्र सिंह धोनी ने उनसे बात भी की। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी वैभव को बधाई दी।

वैभव सूर्यवंशी का इस सीजन का यह आखिरी मुकाबला था

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी का इस सीजन का यह आखिरी मुकाबला था। अब वह अगले साल ही आईपीएल में नजर आएंगे। 20 मई को एम.एस. धोनी के सामने जब वैभव सूर्यवंशी उतरे तो नजारा देखने लायक था। हालांकि मैदान पूरा पीला दिखाई दे रहा था क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग बेहद ज्यादा है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में भी हार के साथ घर लौटी।

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले गए इस मुकाबले में 188 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत के साथ इस मौजूदा सीजन का अंत किया। राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने 41 रन, यशस्वी जायसवाल ने 36 रन और ध्रुव जुरेल ने 31 रनों का योगदान दिया, जिसके चलते टीम ने 6 विकेट से सीएसके को हरा दिया।

बता दें कि वैभव ने इस मौजूदा सीजन में 7 मुकाबलों में 252 रन बनाए। उन्होंने 36 के औसत से बल्लेबाजी की और 206 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News