राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने शानदार क्रिकेट खेला है। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। अपने पहले ही मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 144 रनों की बड़ी पारी खेली है और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। सूर्यवंशी ने अपना शतक बनाने में मात्र 32 गेंदों का सहारा लिया। नमनधीर के साथ मिलकर वैभव ने 163 रनों की पार्टनरशिप की है।
वैभव आईपीएल 2025 में भी इसी तरह का शतक लगा चुके थे। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया था। वहीं एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी ने इसी तरह का प्रदर्शन किया है। वैभव सूर्यवंशी ने न सिर्फ कम गेंदों पर शतक लगाया है बल्कि उनका स्ट्राइक रेट भी 300 से ज्यादा का रहा।
भारत ने 20 ओवर में 297 रन बना दिए
मुकाबले पर नजर डाली जाए तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। भारत ने 20 ओवर में 297 रन बना दिए। वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 42 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली। वैभव के बल्ले से 11 चौके और 15 छक्के निकले। वैभव ने 342.86 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं कप्तान जितेश शर्मा ने नाबाद 32 गेंदों पर 83 रन बनाए और अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। जितेश शर्मा ने 269.38 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। भारत ने यूएई की टीम को 298 रनों का लक्ष्य दिया जो कि बेहद विशाल रहा। भारत की ओर से प्रियांश आर्य ने 10 जबकि नमनधीर ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं नेहाल बडेरा 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत से बेहद पीछे रह गई यूएई
वहीं यूएई की टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रही। यूएई ने मात्र 20 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया जबकि 21 के स्कोर पर दूसरा झटका लग गया। खबर लिखे जाने तक यूएई की टीम ने 16 ओवर में 127 रन बनाकर पांच विकेट खो दिए थे। यूएई लगभग यह मुकाबला हार चुकी है। यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा रन शोएब खान के बल्ले से निकले। शोएब खान ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली जबकि सैयद हैदर ने 20 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हर्ष दुबे ने लिए। हर्ष दुबे ने दो सफलताएं हासिल कीं जबकि गुरजपनीत सिंह ने दो विकेट हासिल किए और रमनदीप सिंह को एक सफलता मिली।





