आज होगा महासंग्राम! क्या 14 साल के वैभव को रोक पाएगी 43 साल के धोनी की चेन्नई? जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 का आज का मुकाबला भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स इस मैच को उसी अंदाज में खेल सकती है जैसे शुरुआत के मुकाबले खेले थे। क्योंकि आज एक ओर मैदान पर होंगे 43 साल के लीजेंड एमएस धोनी, तो दूसरी तरफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज IPL 2025 का 62वां मुकाबला खेला जाएगा। भले ही दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं, लेकिन ये मैच कई वजहों से खास है। एक ओर होंगे अनुभवी कप्तान एमएस धोनी, जिन्होंने आईपीएल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, और दूसरी ओर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचाई है। दोनों टीमों के लिए यह मैच भविष्य के लिए खिलाड़ियों को परखने का अच्छा मौका है।

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स का यह सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। धोनी की अगुवाई वाली इस टीम को पहले ‘डैड्स आर्मी’ कहा जाता था, लेकिन अब टीम का फोकस युवा खिलाड़ियों को तैयार करने पर है। राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से जो उम्मीदें थीं, वे पूरी नहीं हो सकीं। इसी कारण टीम ने शेख रशीद, अयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल जैसे नए चेहरों को मौका देना शुरू किया।

अयुष म्हात्रे ने आरसीबी के खिलाफ 90 रनों की पारी खेली

बता दें कि अयुष म्हात्रे ने जहां आरसीबी के खिलाफ 90 रनों की पारी खेली, वहीं उर्विल ने अपने पहले ही मैच में शानदार फील्डिंग से सबका ध्यान खींचा। ऐस में सीएसके मैनेजमेंट अब साफ तौर पर भविष्य की टीम तैयार करने में जुट गया है। गेंदबाजी में भी नए चेहरों को आज़माया जा रहा है। यह बदलाव दिखाता है कि धोनी की कप्तानी में भी टीम अब वक्त के साथ बदलने को तैयार है। हालांकि राजस्थान रॉयल्स का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। पॉइंट्स टेबल में टीम 9वें स्थान पर है और गेंदबाज़ी के चयन से लेकर मिडिल ऑर्डर की असफलता ने उन्हें पूरे सीजन परेशान किया। जोस बटलर को रिलीज करना और जोफ्रा आर्चर की फॉर्म में ना होना भी टीम के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ।

वैभव ने खींचा सभी का ध्यान

हालांकि, इन सबके बीच एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का। इस युवा बल्लेबाज़ ने जिस आत्मविश्वास से बड़े गेंदबाज़ों को खेला, उसने हर किसी को हैरान कर दिया। उनकी बल्लेबाज़ी में जोश और स्किल दोनों है। आज का मैच उनका इस सीजन का आखिरी हो सकता है, लेकिन उनके प्रदर्शन ने उन्हें IPL का अगला स्टार बना दिया है। वहीं राजस्थान को अब जरूरत है गेंदबाजी यूनिट को फिर से तैयार करने की। एक दमदार भारतीय तेज गेंदबाज़ की गैरमौजूदगी साफ झलकी है। हेड टू हेड पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 30 मुकाबले हुए हैं जिसमें से 16 चेन्नई ने जबकि 14 राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News