हाल ही में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। इस खिताब को जीतने में रोहित शर्मा की पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक और आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया। वहीं, इस टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती का योगदान भी बेहद अहम रहा। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए। हालांकि, पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मैट हेनरी के नाम रहा।
अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते वरुण चक्रवर्ती ने खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन इसी बीच, उन्होंने अपने बुरे वक्त को याद करते हुए एक बड़ा खुलासा किया। दरअसल, उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद के समय को याद करते हुए यह बयान दिया है।

वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा
वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। बता दें कि 2021 का T20 वर्ल्ड कप वरुण चक्रवर्ती के लिए अच्छा नहीं रहा था। IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन वहां उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। इसी पल को याद करते हुए उन्होंने कहा “मुझे इस बात की चिंता हो रही थी कि मैं टीम के लिए योगदान नहीं दे सका। मुझे भारत न लौटने की धमकियां मिली थीं। वह मेरे लिए बहुत बुरा समय था। मैं डिप्रेशन में चला गया क्योंकि मैं जानता था कि वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बावजूद मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। मुझे एक भी विकेट न लेने का बहुत अफसोस था।”
जानिए क्या बोले वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने आगे बताया कि 2021 T20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद तीन साल तक उनका चयन नहीं हुआ। इससे उन्हें लगा कि उनकी टीम में वापसी बेहद मुश्किल होगी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि भारतीय फैंस उनके प्रदर्शन से बेहद नाराज हो गए थे, और कुछ लोग उनके घर तक भी पहुंच गए थे। उन्होंने कहा “2021 के बाद मुझे धमकी भरे कॉल आए। लोगों ने कहा कि ‘भारत मत आना, अगर तुम कोशिश करोगे तो भी नहीं आ पाओगे।’ कई बार लोग मेरे घर के आसपास आए और मुझे ढूंढने लगे। मुझे कई बार छिपना पड़ा। जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, तब भी कुछ लोगों ने मेरा पीछा किया। मैं समझता हूं कि फैंस इमोशनल होते हैं, लेकिन यह मेरे लिए बहुत कठिन समय था।”