MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

IPL 2026 से पहले KKR से बाहर किया जाएगा 23.75 करोड़ का खिलाड़ी? इशान किशन पर भी सस्पेंस

Written by:Neha Sharma
Published:
इंडियन प्रीमियर लीग के अलगे सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदे गए एक खिलाड़ी को टीम से बाहर किया जा सकता है।
IPL 2026 से पहले KKR से बाहर किया जाएगा 23.75 करोड़ का खिलाड़ी? इशान किशन पर भी सस्पेंस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा, जिसके बाद अब उनके भविष्य को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। 23.75 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदे गए इस खिलाड़ी को KKR अगले सीजन यानी IPL 2026 से पहले रिलीज कर सकता है। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को लेकर भी चर्चा गर्म है।

वेंकटेश अय्यर का निराशाजनक प्रदर्शन

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में KKR ने वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की थी, जिसके साथ वह टूर्नामेंट के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। 2021 से KKR का हिस्सा रहे इस ऑलराउंडर से फ्रैंचाइजी को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा। पूरे सीजन में उन्होंने 11 मैचों में केवल 7 पारियां खेलीं, जिनमें 20.28 की औसत और 139.21 की स्ट्राइक रेट से महज 142 रन बनाए। इस दौरान उनका एकमात्र बड़ा स्कोर 29 गेंदों में 60 रन की पारी थी, जो SRH के खिलाफ आई। बाकी 10 पारियों में वह केवल 82 रन ही बना सके। गेंदबाजी में भी उन्हें कोई मौका नहीं मिला, जिसने उनकी उपयोगिता पर सवाल खड़े किए।

KKR के लिए वेंकटेश का यह प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अब KKR प्रबंधन इस निवेश पर पुनर्विचार कर रहा है। खबरों के मुताबिक, KKR अब वेंकटेश को रिलीज कर सकता है, और सनराइजर्स हैदराबाद इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश में है।

इशान किशन की जगह ले सकते हैं वेंकटेश

सनराइजर्स हैदराबाद, जिसकी कमान काव्या मारन संभाल रही हैं, वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने में गहरी रुचि दिखा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SRH की योजना वेंकटेश को इशान किशन के बदले ट्रेड करने की है। इशान किशन को SRH ने IPL 2025 के ऑक्शन में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और पहले ही मैच में शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, इसके बाद उनका बल्ला शांत रहा। 14 मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 35.40 की औसत से 354 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। हालांकि, इन खबरों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.