Mon, Dec 22, 2025

RCB के चैंपियन बनने पर भावुक हुए विजय माल्या, बोले -“ये मेरा सपना था”, वायरल हो रही पोस्ट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
IPL 2025 में RCB की पहली खिताबी जीत के बाद टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या और उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या का रिएक्शन सामने आया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज शेयर कर टीम की जीत को अपने सपने की पूर्ति बताया है। दरअसल विजय माल्या ने विराट कोहली, गेल और एबी डिविलियर्स को याद किया और कहा "ई साला कप बेंगलुरु बरुते!"
RCB के चैंपियन बनने पर भावुक हुए विजय माल्या, बोले -“ये मेरा सपना था”, वायरल हो रही पोस्ट

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर RCB ने वो मुकाम हासिल किया, जिसका इंतजार फैंस को 17 साल से था। वहीं इस ऐतिहासिक जीत पर टीम के फाउंडर और पूर्व मालिक विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर खास रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा कि जब उन्होंने RCB की स्थापना की थी, तभी से यह सपना था कि ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंचे।

दरअसल विजय माल्या ने पोस्ट में विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को याद करते हुए कहा कि इन दिग्गजों को चुनना उनके लिए गर्व की बात थी। उन्होंने लिखा, “अंत में ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंच गई… आरसीबी फैन्स इसके हकदार थे।” उनके पोस्ट ने पुराने फैंस को भी इमोशनल कर दिया, जिन्होंने टीम के साथ सालों तक जीत का इंतजार किया।

भावुक हुए विजय माल्या, जानिए क्या कहा?

दरअसल RCB की जीत की खुशी में विजय माल्या ने एक्स पोस्ट में लिखा कि, “जब मैंने आरसीबी की स्थापना की तो यह मेरा सपना था कि आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु में आनी चाहिए। मुझे एक युवा के रूप में लेजेंड्री किंग कोहली को चुनने का सौभाग्य मिला और यह उल्लेखनीय है कि वह 18 साल तक आरसीबी के साथ रहे। मुझे क्रिस गेल द यूनिवर्स बॉस और मिस्टर 360 एबी डिविलर्स को चुनने का भी सम्मान मिला, जो आरसीबी इतिहास का एक अमिट हिस्सा बने हुए हैं। अंत में, आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरु में आई। बधाई और फिर से सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे सपने को सच कर दिया। आरसीबी प्रशंसक बहुत अच्छे हैं और वे आईपीएल ट्रॉफी के लायक हैं। ई साला कप बेंगलुरु बरुते!”

विराट कोहली को देखकर भर आईं आंखें

दरअसल RCB की इस जीत पर सिर्फ विजय माल्या ही नहीं, बल्कि उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या ने भी अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फाइनल का आखिरी लम्हा दिखाया गया है। जैसे ही शशांक सिंह आखिरी गेंद पर छक्का मारते हैं और विराट कोहली मैदान पर झुककर भावुक हो जाते हैं। सिद्धार्थ ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि “18 साल बाद ट्रॉफी जीती। मैं नहीं जानता कि क्या कहूं।” उनकी पोस्ट पर RCB फैंस ने जमकर रिऐक्ट किया और लिखा कि माल्या परिवार ने जिस टीम की नींव रखी, वो आखिरकार मुकाम तक पहुंची। यह वही टीम थी, जो 2008 से तीन बार फाइनल में पहुंची लेकिन कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी। अब 2025 में उनका इंतजार खत्म हुआ।

पंजाब किंग्स रह गई 6 रन पीछे

दरअसल IPL 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। पंजाब किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन RCB ने शानदार शुरुआत की। विराट कोहली और अन्य बल्लेबाजों ने टीम को 190 रनों तक पहुंचाया। पंजाब के सामने 191 रनों का लक्ष्य था, जो एक दिन पहले ही उन्होंने बड़े स्कोर का पीछा कर पूरा किया था। हालांकि, इस बार RCB की गेंदबाजी ने कमाल कर दिया। पंजाब ने कई बार मैच अपने पक्ष में किया लेकिन आखिरी ओवरों में लगातार विकेट गंवाने से वह सिर्फ 184 रन ही बना सकी। इसी के साथ RCB ने 6 रन से मैच जीतकर IPL इतिहास में पहली बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ ही RCB आठवीं आईपीएल चैंपियन बनी।